हम आज इस लेख में जानेंगे की ips kaise bane (ips in hindi).और साथ ही आईपीएस क्या होता है। और उसके लिए हमें क्या एलिजिबिलिटी लगाती है। इन सब के बारे में हम आज विस्तार में जानने वाले है।
आईपीएस ऑफिसर हे हमारे देश की सबसे महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित जॉब्स में से एक हे। आईपीएस की पद से आपको अधिकारी स्तर की पोस्ट मिलती हे।जैसे इन सब के आगे तरक्की होते हुए भी आप कमिश्नर और आईजी जैसे पद तक भी पहुंच सकते हे।
आईपीएस की पोस्ट आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा ) के बाद जिनका कार्य केवल राज्य या केंद्र तक ही सिमिति नहीं होता ,बल्कि ये दोनों स्टार पर कार्य करते हे। हलाकि ias ,irs ,ifs और आईपीएस के लिए योग्यता परीक्षा और आवेदन की प्रोसेस बिलकुल एक समान हे।तो चाहलिये समझते है की आखिर ips kaise bane(ips in hindi) .
ips kaise bane(ips in hindi )
आईपीएस ऑफिसर बनन इतना आसान नहीं है। इस पद को पाने के लिए कई सारी परीक्षाएं देनी पड़ती हे। और कई फिजिकल टेस्ट भी होते हे। कई सारी ट्रेनिंग भी होती हे। और ऐसे कई सारे टेस्ट भी होते हे इन सभी में आप पास होने के बाद में ही आपकी कही पोस्टिंग होती हे। और तब जाके आप एक आईपीएस अधिकारी ( ips officer ) कहलाते हे।
आईपीएस की पोज पाने के लिए कई सारे लाखो लोग बहुत ही मेहनत करते हे। और बहुत सी ऐसे परीक्षाओ में बैठते हे। और उन में से ही कम से कम लोग ही आईपीएस ट्रेनिंग के लिए चुने जाते हे।
क्यूकी कई ऐसे लोगो को आईपीएस बनने के लिए जो जो रिकुवारमेंट होती हे ,जो की उसके बारे में कही विद्यार्थी ,कही लोगो को अच्छे से पता नहीं होता हे। फिर ये सब आप सभी को पता होना चाहिए की ips के लिए क्या क्या जरुरी हे।
अगर आप का भी सपना आईपीएस बनना हे तो आप जान लीजिये की ये परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक हे। तो आपको 10 क्लास के बाद से ही आईपीएस की तैयारी शुरू कर देनी चाहीए।
आईपीएस क्या होता हे ?
भारतीय पुलिस सेवा ( Indian police service )यानि की ips भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं iras ( इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस ), ias ( इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस ) ,ifs ( इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ) में से एक हे।
आईपीएस का गठन 1948 साल में हुआ था। आईपीएस के लिए कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी गृह मित्रालय के पास होती हे। एक आईपीएस ऑफिसर सरकार और राज्य सरकार् दोनों के द्वारा नियोजित किया भी जा।
Ips full form
- आईपीएस का फूल फॉर्म हिन्दी में – (भारतीय पुलिस सेवा) कहते हे।
- आईपीएस का फूल फॉर्म इंग्लिश में – (Indian police service ) कहते हे।
क्या आईपीएस बने के लिए उम्र सिमा होती हे क्या
जी हा आईपीएस बनने के लिए 21-32 उम्र की सीमाएं होती हे। और obc को 3 साल और sc /st को 5 साल की छूट दी जाती हे। और आपको ये भी ध्यान में रखना होंगा की कयी वर्ग के विद्यार्थी 6 बार ये परीक्षा दे सकते हे। और ओबीसी 9 बार और एससी एसटी वर्ग में से तब तक परीक्षा ये देते रह सकते की उनकी उम्र अधिक तम पर नहीं पड़ती।
ऑय sight ( नजर )
* अच्छी आंख के लिए 6/6 या फिर 6/9
* कमजोर आंख के लिए 6/12 या फिर 6/9
आईपीएस बनने के लिए क्या जरुरी हे
- आपको आईपीएस बनने के लिए मिनिमम योग्यता ग्रेजुएशन हे।
- आप आईपीएस एग्जाम देने के लिए किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किये परीक्षा दे सकते हे।
- ग्रेजुएशन मार्क में कम से कम ऐसा कोई भी नियम नहीं हे।
- आपने कभी एग्जाम में 35 % नंबर आने पर भी आप आईएएस बनने के लिए तयारी भी कर सकते हे।
- आईपीएस के लिए upsc यानि की यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा देनी पड़ती हे।
- आपको इसमें कोनसा भी एक ओप्शनल सब्जेक्ट चॉइस करना होता हे।
- ये सब्जेक्ट आपके ग्रेजुएशन से भी कुछ अलग हो सकते हे। याने के लोक प्रशासन ,या इतिहास।
- एक ऐसा तेज़ दीमाक और निडर आईपीएस के पास होना चाहिए।
आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक योग्यता का होआ भी जरुरी हे।
आईपीएस बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए
पुरुष – कम से कम पुरुष की लम्बाई 165cm होनी चाहिए। अगर आप जनरल कैटेगिरी के लिए है तो ,आप ( sc ) एससी /obc ( ओबीसी ) कैटेगिरी के हे तो फिर इसके लिए आपको कम से कम लम्बाई 160cm चाहिए। और इन सभी के आलावा 84cm चेस्ट यानि के सीना होना चाहिए।
यह भी पढ़िए –
आईपीएस बनने के लिए लड़कियों की हाइट कितनी होनी चाहिए
महिलाओ – आईपीएस बनने के लिए महिलाओ की हाइट कम से कम 150cm होनी चाहिए। क्यू की जो (general candidate ) जनरल कैटेगिरी के लिए हे और ( sc )एस सी / ( obc ) ओबीसी कैटेगिरी के नाहीलाओ के लिए लम्बाई 145cm चाहिए। साथ ही में महिलाओ की चेस्ट 79cm की होनी चाहिए।
ये भी पढ़े
BA LLB Course Details in Hindi
आईपीएस की सैलरी और सेवाएं
आईपीएस अफसर को सैलरी के साथ साथ कुछ सरकरी सेवाएं भी दी जाती है। एक न्यूनतम आईपीएस की शुरुवाती सैलरी ५६ हजार महीना से लेकर २ लाख २५ हजार महीना तक होती है। जैसे जैसे उनका प्रमोशन होता है। वैसे उनकी सैलरी भी बढाई दी जाती है। और इसके साथ साथ सरकार उनको कुछ सेवाएं भी देता है।
सकारक की ओर से आईपीएस की जहा भी पोस्टिंग होती है। वह सरकार की ओर से आईपीएस को एक घर यानिकी बंगला दिया जाता है। और उसमे उनके लिए सभी सुविधाएं भी दिए जाते है। आईपीएस को एक ऑफिसियल वेहिकल भी सरकार देती है। और प्रमोशन के बाद उन्हें एक वेहिकल और उसके साथ ड्राइवर भी देती है।
आईपीएस को पेड स्टडी लीव दी जाती है। यानि की स्टडी करने के लिए उनका सब खर्चा सरकार उठती है। फिर चाहे उन्हें दूसरे देश में स्टडी के लिए भेजना क्यों न पड़े। उसका सब खर्च्या सरकार उठती है।
आईपीएस अफसर को मेडिकल सुविधाएं भी दी जाते है। उनके घर वालो के लिए सभी जगह पर मोफत इलाज दिए जाते है। एक आईपीएस अफसर को हमेशा सिक्योरिटी दी जाती है। उनके साथ हमेशा गार्ड तैनत रहते है। और उनकी सुरक्षा करते है।
निष्कर्ष
यकीं है की आपको अभीतक आईपीएस क्या होता है और ips kaise bane(ips in hindi) के बारे में विस्तार में समझ आगया होगा। आईपीएस का काम होता है लोगो में शांतता बनाये रखना और लोगो की सुरक्षा का ध्यान रखना। इसीलिए आईपीएस एक महवत्पूर्ण जॉब होता है।
अगर आपको आजका ये हमारा ips kaise bane लेख पसंद आया तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा। और साथ ही असेही एजुकेशनल लेख पढ़ने के लिए रोजाना हमारे ब्लॉग विजिट करे। हमारा आजका यह लेख यहातक पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।