investing -इन जगहों पर करें इन्वेस्ट और अपने बच्चों की पढ़ाई फीस की महंगाई से बचें
आज कल अधिकतर सभी कोई अपने बच्चों को बड़े बड़े स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाते हैं। जिसके लिए उन्हें हर महीने मोटी रकम का भुगतना करना पड़ता है। पर कब यह मोटी रकम आपको खा सकती है यह आपको भी पता नही चलेगा। पर आप इससे बचने के लिए एक ऐसा तरीका को अपना सकते हैं जिससे की आपके बच्चे की महंगी फीस को काफी हद तक निपटा सकती है। तो चलिए जानते हैं आखिर वह कौन सा तरीका है और वह कैसे काम करेगा!
निवेश है जरूरी:
अपने बच्चों की महंगी महंगी फीस की भरपाई करने या उनके भविष्य की सुरक्षा के लिए इन जगहों पर निवेश कर सकते हैं। अब कुछ लोग तो निवेश सुनकर हो डर या पीछे हट गए होंगे। पर ऐसा कुछ नहीं है हम जो भी तरीका बताने वाले हैं वह सभी सुरक्षित तरीका है।
• जिस भी व्यक्ति का मासिक वेतन 30-40 हजार रु है वो अपना हर महीने का वेतन में से 4 से 5 हजार को किसी अच्छे योजनाओं में निवेश कर सकता है।
• आप जहां भी इन्वेस्ट करें यह बात ध्यान हमेशा रखना होना चाहिए कि रिटर्न हमेशा मुद्रास्फीति से अधिक होना चाहिए।
• दोस्तों हमारा भारत विकास के मामले अभी भी काफी पीछे है। अभी भी बहुत डेवलप होना बाकी है। सबसे ज्यादा भारत के शहरी इलाकों में विकास होना बाकी है। जिसके लिए आप फ्यूचर प्लानिंग कर सकते हैं। यानी की रियल स्टेट में अपना पैसा को निवेश कर सकते हैं। जितना अच्छा जगह में आपका पैसा लगेगा उतना ही ज्यादा आपको पैसा भी देगा।
• गोल्ड ज्वेलरी में इन्वेस्ट करें: आप सोना में इन्वेस्ट कर सकते हैं। यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि सोना का भाव बढ़ते रहता है। यह निवेश आपको सालाना दस प्रतिशत का वापसी भी देती है। इसके लिए आप सिर्फ एक गोल्ड इन्वेस्ट एप से ही यह इन्वेस्ट काम कर सकते हैं। आपको कोई भी सोना खरीदकर घर में लाने की जरूरत नहीं है।