intraday trading best stocks कैसे चुने ?

नमस्ते दोस्तों।आज हम intraday trading best stocks कोनसे होते हे ये समझने वाले है। और साथ ही हम जानेंगे की intraday trading best stocks कैसे चुना करते है। और इंटरडे स्टॉक्स चुनने के लिए हम क्या करना चाहिए। इस सब बातो के बारे में हम आज विस्तार में समझने वाले है।

सबसे पहले आपको interday trading क्या होता है। ये मालूम होना चाहिए। अगर आपको इंटरडे ट्रेडिंग के बारे में पता नहीं है तो आप हमारी पिछले पोस्ट पढ़ सकते है।

सबसे पहले हम जानेंगे की इंटरडे स्टॉक्स कैसे चुनते है। ताकि आप खुद इंटरडे स्टॉक्स चुन सके। और उन स्टॉक्स में अच्छी ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमा सके। तो चलिए शुरू करते है।

intraday trading best stocks selection kaise kare

उच्च लिक्विडिटी (high liquidity)

इंटरडे ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपके पास intraday trading best stocks होने चाहिए। वो स्टॉक्स जिसमे आप ट्रेडिंग कर सके। और ट्रेडिंग किस स्टॉक्स की की जानि चाहिए इस बात का भी आपको पता होना चाहिए। तो हम समझेंगे की इंटरडे ट्रेडिंग के लिए जब आप स्टॉक्स चुनते हो तो आपको किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।

सबसे पहले ऐसा स्टॉक्स चुनिए जिसकी लिक्विडिटी ज्यादा हो। मतलब उस शेयर जो खरितदार और बिक्रीदार होते है। उनकी संख्या ज्यादा होनी चाहिए। अगर आपने शेयर को ख़रीदा तो उसे बेचेंगे भी ,फिर आपको खरितदार भी मिलना चाहिए। अगर ऐसा हुआ की आपने शेयर ख़रीदा था लेकिन अब आपको बेचना है। और आपको अगर खरितदार ही नहीं मिला तो आपको बहुत भरी नुकसान हो सकता है।

ऐसेही अगर आपने सबेरे शेयर की बिक्री की है। तो आपको सेलर यानि की बिक्रीवाला भी तो मिलना चाहिए तब जाकर आप आपका बेच्या हुआ शेयर खरीद सकेंगे। इसीलिए आपको उसी स्टॉक्स में इंटरडे करना चाहिए जिस स्टॉक्स में खरितदार और बिक्रीदार (buyers aur sellers)ज्यादा हो।

उच्च अस्थिरता (high volatility)

इंटरडे ट्रेडिंग करने के लिए स्टॉक अस्तिरता यानि की स्टॉक ज्यादा वोलेटाइल होना चाहिए। यानि की उस स्टॉक्स कीमतों में ज्यादा उतार चढाव होने चाहिए। अगर ऐसा हो स्टॉक्स अपने जगह से ज्यादा हिला ही न तो आप ट्रेडिंग कैसे कर पाएंगे। तो ध्यान रखे की शेयर में अस्तिरता होना जरुरी है।

शेयर इंटरडे ट्रेडिंग जितना ऊपर निचे होता है उतनी ही ट्रेडिंग के लिए अच्छा है। लेकिन आपको समझना चाहिए की शेयर कब निचे आएगा और कब ऊपर जायेगा। ये सब technical analysis से अंदाजा लगाना बहुतही आसान होता है। अस्तिरता के कारन शेयर ऊपर निचे होता है। तभी आप शेयर में buy या  sell करके मुनाफा कमा सकेंगे।

अगर आपको लगता है की स्टॉक ऊपर जायेगा तो आप उसे buy कर सकते है। और ऊपर जाने के बाद उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते है। और आपको लगता है की शेयर निचे गिरने वाला है। तो आप पहले उसे बेच सकते है। और निचे गिरने पर आप उसे buy करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

टिप – इंटरडे ट्रेडिंग में ध्यान रहे की आपका stoploss और target पहले से ही तय होना चाहिए। ताकि आपको ज्यादा नुकसान न उठाना पड़ सके।

news sensitive stocks

intraday trading best stocks ऐसे चुने जो news sensitive stocks हो। यानि की स्टॉक हमेशा न्यूज़ पर प्रतिक्रिया करता हो। ताकि आपको न्यूज़ के बेसिस पर सटक को buy और sell कर सके। अगर स्टॉक की कुछ सकारात्मक संकेत आते है तो आप उस स्टॉक को buy यानि की ख़रीद सकते है। और अगर स्टॉक की न्यूस नकारात्मक हो तो उसी स्टॉक को आप sell यानि की बेच सके। तभी आप इंटरडे में मुनाफा कमा सकेंगे।

दयँ रहे की स्टॉक की न्यूज़ नकारत्मक है या सकारात्मक है ये समझें आपको है। हो सकता है की न्यूज़ सकारात्मक हो लेकिन ट्रेडर्स ने उस न्यूज़ को नकारात्मक समझा। तो हो सकता है की शेयर निचे गिरे। क्यकि ट्रेडर नकारात्मक न्यूज़ की वजह से उसे बेचना चालू कर देंगे। तो ये हमेश ध्यान रखे की ट्रेडर्स क्या सोचते है। और आपको को ज्ञान अनुभव से ही आएगा।

large cap stocks

हमेश large cap stocks में इंटरडे ट्रेडिंग करे। तो सबसे बड़ी और अच्छी कंपनी होती है। उन्ही कंपनी के स्टॉक्स को large cap stocks  कहा जाता है। तो हमेश लार्ज कैप में ही ट्रेडिंग करे। मिड कैप में भी कर सकते है। लेकिन मिड कैप से ज्यादा में लार्ज कैप में ट्रेडिंग कारणा पसंद करता हूँ। अगर आपको large cap stocks कोनसे होते है पता नहीं है। तो आप गूगल पर सर्च कर सकते है। याफिर आप moneycontrol की वेबसाइट पे जाकर भी लार्ज कैप स्टॉक देख सकते है।

इंटरडे ट्रडिंग के लिए ऐसा स्टॉक्स बिलकुल भी न चुने। जिन स्टॉक्स की अप्पर सर्किट या लोअर सर्किट लगता हो। क्यकि आप ने अगर शेयर को ख़रीदा है। और स्टॉक को अगर लोअर सर्किट लगता है। तो आपको भरी नुकसान हो सकता है। और इसके उल्टा अगर आपने शेयर को बेच रखा है।

और शेयर में अप्पर सर्किट लगता है। तो भी आपको भरी नुकसान होगा। क्यकि सर्किट में खरितदार मलना बहुतही मुश्किल होता है। तो ख़रीदा हुआ स्टॉक आप बेच नहीं सकेंगे। जबतक की आपक खरितदार नहीं मिल जाता।

global market analysis

हमेश रात को ग्लोबल मार्किट में क्या हुआ इसका एनालिसिस करना चाहिए। क्यकि ग्लोबल मार्किट का प्रभाव भारतीय मार्किट पर होता है। अगर रात को ग्लोबल मार्किट में गिरावट आती है। तो तय है की भारतीय मार्किट में भी गिरावट आएगी। तो आप global market analysis करके ये समझ सकते है की आज मार्किट बुलिश रह सकता है या बेयरिश। ताकि उस हिसाब से आप स्टॉक को buy या sell करे।

सेक्टर पर हमेश ध्यान दे। अगर कोई सेक्टर जैसे की फार्मा हो या ऑटो सेक्टर हो। या फिर आईटी सेक्टर हो। इन जैसे सेक्टरों में अगर कोई भी सेक्टर बुलिश होता है। तो इंटरडे के लिए बुलिश सेक्टर में से ही स्टॉक को ट्रेडिंग के लीए चुने।

टिप -इंटरडे ट्रेडिंग में मार्केट का टाइमिंग सिर्फ ९;१५ am से लेकर ३;२० pm तक ही होता है। इसी टाइम में आपको स्टॉक्स को buy aur sell करना है।

आप लार्ज कैप की कंपनी को अपने वॉचलिस्ट में रखे। और रोज उन्ही स्टॉकस की चाल को समझे। उनके टेक्निकल एनालिसिस को समझे। आहे रोज अपनी निगरानी में रखे। और उनके न्यूज़ आने पर वो कैसे प्रदर्शन करते है ये समझिये। तभी आपके सही अंदाजा लग जायेगा की इस स्टॉक की प्राइज निचे जाएगी या फिर ऊपर जाएगी। और तभी आप इंटरडे ट्रेडिंग करके अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे।

निष्कर्ष

इंटरडे ट्रेडिंग के लिए हमेश ऐसे ही स्टॉक्स चुने। जो स्टॉक्स volatile हो। जिस स्टॉक्स में high liquidity हो। और स्टॉक्स news sensitive होने चाहिए। और हमेश मिड कैप याफिर large cap स्टॉक्स में ही ट्रेडिंग करे।

और इंटरडे ट्रेडिंग करते वक्त हमेशा स्टॉपलॉस और टारगेट लगा कर ही रखे। टारगेट हिट होने पर आपका प्रॉफिट अपने आप बुक हो सके। और अगर आपका स्टॉपलॉस हिट होता है तो आपको कम से कम नुकसान हो।

आज हमने सीखा की intraday trading best stocks कोनसे होते है जिसमे हम ट्रेडिंग जकर सकते है। और साथ ही हमने जा की intraday trading best stocks selection kaise kare. और कैसे हम स्टॉक्स चुने की हम वो स्टॉक्स इंटरडे में अच्छा मुनाफा कमाकर दे सके।

यकीं है की आपको हमारा ये आजका लेख आपको काफी पसंद आया होगा। और आगा आपको ये लेख अच्छा लगे तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा। ताकि उनको भी इंटरडे स्टॉक्स चुनते वक्त कोई समस्या ना हो।

और अगर आपको शेयर बाजार के विषय में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकारत भेज सकते है. और ऐसेही शेयर बाज़ार के लेख पढ़ने के लिए हमरी वेबसाइट की सब्सक्राइब जरूर करे।  ताकि आपको ऐसेही नए नए शेयर बाजार के लेख पढ़ने को मिल सके धन्यवाद !

ऐसेही महत्वपूर्ण लेख

bitcoin kya hai ?बिटकॉइन क्या होता है ?

blue chip shares in hindi ? ब्लू चिप शेयर्स क्या होते है ?

forex trading in hindi.फोरेक्स ट्रेडिंग क्या होता है ?

Leave a Comment