internet banking kya hai in hindi

नमस्ते दोस्तों। आज हम जानेंगे की internet banking kya hai in hindi . सब लोगो का बैंक में खाता होता है। लेकिन अभी भी उन्हें internet banking kya hai in hindi में अभी उन्हें नहीं पता। और नहीं उन्होंने कभी समझने की कोशिश की। दोस्तों हमारे सायेंस ने बहुत प्रगति कर ली है।

सभी काम अब इंटरनेट के माध्यम से बहुतही तेज हो रहे है। और इससे लोगो की भाग दौड़ लम हो रहे है। लेकिन कही जगह ऐसी भी है। जहा गांव में बैंक उपलब्ध नहीं है। लेकिन में आपको बता दू की बैंक न भी हो फिर आप अपने बैंक के लेनदेन घर बैठे कर सकते है। तो चलिए जानते है कैसे।

internet banking kya hai in hindi

दोस्तों नेट बैंकिंग एक ऐसा ऑप्शन है। जिससे आप अपने घर बैठे मोबाइल से अपने बैंक का लेनदेन कर सकते है। बैंक में कितने पैसे है ये जान सकते है। बैंक के पिछले के ट्रांसेक्शन देख सकते है। जैसी की internet banking kya hai in hindi का सरल अर्थ उसीमेही छुपा हुआ है।

internet + banking = internet banking .दोस्तों आप अपने मोबाइल से इंटरनेट की मदत से अपने बैंक का लेनदेन ,बैलेंस चेक ,शॉपिंग और भी कई सरे काम घर बैठे कर सकते है। अभी आपको बैंक के लम्बे कतरो में लगाने की कोई जरुरत नहीं। आपके बैंक के जितने भी काम होते है। यहाँ तक की आप अपना मोबाइल रिचार्ज करवाना। ये सब आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है। उसेही internet banking कहा जाता है।

यह भी पढ़िए – fixed deposit in hindi

internet banking कैसे की जाये

दोस्तों आपका खाता नया हो या चाहे पुराणा। आपको इंटरनेट बैंकिंग चाहिए तो बस आपको आपके बैंक जाना है। और बैंक में कहना है की मुझे इंटरनेट बैंकिंग करनी है। और इंटरनेट बैंकिंग बिलकुल फ्री होती है। बस किसी बैंक में ये अनिवार्य होता है की आपके खाते में मिनिमम रक्कम होनी चाहिए।

बस आपको कोई चार्ज नहीं होता आपको आपके ही खाते में एक मिनिमम रकम रखनी होती है। हलाकि आप चाहे जब उस रकम को निकल सकते है। जब आपका internet banking हो जाता है। तब आपको आपके बैंक की ओर से एक login id और passwords दिया जाता है। और ये pasword आप बदल भी सकते है। आप आपके मन का पासवर्ड दाल सकते है।

आपके आपके बैंक के ऑफिसियल website पर जाना होता है। और वह लॉगिन करकर आप इंटरनेट बैंकिंग से अपने खाते की जमा राशि। पैसो का लेनदेन कर सकते हो।

internet banking के फायदे

आपको जैसे पहले बताया। आपको बैंक में जाना नहीं पड़ता। नाही आपको लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ता। आप आपका बैंक का पैसा कभीभी कही भी २४ घंटे चैक कर सकते है। उसे ट्रांसफर कर सक्कते है। और भी जैसे online shopping ,mobile recharge .जैसे और भी काम घर बैठे कर सकते है।

इंटरनेट बैंकिंग से छुट्टी हो। याफिर इमरजेंसी में पैसे निकलने या किसी को भेजना हो। ये आप आसानी से कर सकते है।

internet banking के नुकसान

दोस्तों आपने मोबाइल से नेटबैंकंग कर रहे हो। लेकिन आपको सावधानी बरतनी होगी। के आपका login id और password किसीको न पता चले। और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात आप कभी भी नेट बंकिन सार्वजनिक जगह पर न करे। जैसे की साइबर कैफ़े,या कोई भी सार्वजनिक जगह उससे आपकी इंफोमशन लिक होने के चांसेस होते है।

दुनिया में ऐसे बहुतसे हैकर्स है जो बैंक को भी चकमा दे जाते है। तो ऐसे लोगो से सावधानी रखिये। और अपना id और password किसीको ना ही बताये।

और याद रखिये की आपका पासवर्ड हमेश बदलते रहिये। और कभीभी पासवर्ड अपना नाम या जन्म तारीख न ही रखे तो बेहतर। अपना पासवर्ड हमेश अलग रखिये। और अगर आपको कभी शक होता है कुछ गलत होने का तो जल्दी से अपने बैंक में कॉल करे।

दोस्तों अगर आपको कभी कॉल आये की हम बैंक से बोल रहे है। आपके एटीएम का वेरिफिकेशन करना है। और आपके एटीएम का नंबर। cvv नंबर मांगे। तो कभी उन्हें अपना नंबर या cvv नंबर या फिर एटीएम पिन कभी न बताये। क्युकी खुद बैंक बोलती है। की हमारी और से कभी आपको ऐसे कॉल नहीं आते। जिसमे आपकी एटीएम की जानकारी मांगी हो।

तो सावधानी बरते। और अपनी इनफार्मेशन कभी किसीके साथ शेयर ना करे ।

निष्कर्ष

कई लोगों को लगता है। इंटेरनेट बैंकिंग खतरा है। लेकिन आपको बतादू रिस्क तो हर जगहा है। जिसका उसक देखने का समझे का नजरिया है। अगर आप सावधानी बरखेंगे। और लापरवाही नहीं करेंगे तो आपके लिए सब सुरक्षित है। वार्ना रस्ते से कॅश भी रिस्क ही है।

यकीं है की आपको internet banking kya hai in hindi में समँझ आगया होगा। और साथ ही आप समझ गए होने नेट बैंकिंग का महत्त्व। उसके फायदे और नुकसान।

यकीं है आपको ये internet banking kya hai in hindi पोस्ट काफी मदगार साबित रही होगी। और यकीं ये की काफी पसंद भी आयी होगी। और अगर आपको आजकी ये पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा। और साथ ही अगर आपको ऐसेही जानकारी चाहिए हो तो आप हमें कमंट में अपना प्रश्न भेज सकते है।

और अगर finance के विषय में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। धन्यवाद !

Leave a Comment