Interday trading क्या होता हे ?

स्टॉक मार्किट में किसी भी कंपनी का शेयर खरीद लिया और फायदा होने पर उसे आज ही बेच दिया या इसके के उलट शेयर को पहले बेच दिया फिर शेयर की कीमत निचे गिरने पर उसे आज ही खरीद लिया इनको ही interday trading कहते हे।

तो चलो दोस्तों आज हम जानेंगे की interday trading kya hota he के बारे में।  जैसे हम किसीभी शेयर में इन्वेस्ट करने से पहले कंपनी के fundamental analysis को समझते हे उस कंपनी के हिस्ट्री की समझते हे. या उस कंपनी के फायदे या नुकसान के बारे में समझते हे और फिर उस शेयर में इन्वेस्ट करते हे ,लेकिन इंटरडे ट्रेडिंग में  कंपनी के फंडामेंटल कुछ काम नहीं आते और नहीं इन्हे देखा जाता हे।

interday trading kya hota he

इंटरडे में शेयर के technical  analysis को देखा जाता हे , मतलब किसी शेयर को आज के दिन खरीदना और आज के दिन  उसे बेच देना उसे इंटरडे ट्रेडिंग केहते हे या इंटरडे ट्रेडिंग पे आप शेयर को पहले बेच भी सकते हे लेकिन उसके मार्किट टाइम बंद होने से पहले खरीद लेना पड़ता हे .नहीं तो आपका ब्रोकर उस शेयर खरीद लेता हे।और आपका चाहे नुकसान हो या फायदा वो आपकी उस पोजीशन को एग्जिट मतलब squre off कर देता हे।

लेकिन आपके मन में सवाल आया होगा की हमारे पास तो शेयर ही नहीं तो हम उसे मार्किट में बेचेंगे कैसे ,तो इंटरडे ट्रेडिंग में शेयर को पहले बेच भी सकते हे जोकि dellivery में  उस शेयर को आप बेच नहीं सकते आप उसे होल्ड करके नहीं रह सकते आपको उसे मार्किट टाइमिंग तक वापस खरीद लेना पड़ता हे।

इंटरडे में मार्किट का टाइमिंग ९;१५ को चालू होता हे मतलब आप ९;१५ को शेयर खरीद भी सकते हे या बेच भी सकते हे लेकिन आपको वो शेयर मार्किट टाइमिंग क्लोजिंग से पहले मतलब ३;२० तक आपको वापस खेड़ा हे भेचना पड़ेगा या बेचा हो तो खरीदना पड़ेगा।  अगर ऐसा नहीं किया तो ब्रोकर आपकी पोजीशन को कट करके आपको उसकी पेनल्टी लगा देगा।

Interday trading kaise karte he ?

जैसे कंपनी में इन्वेस्ट करके के लिए कंपनी के फंडामेंटल देखते हे वैसे इंटरडे ट्रेडिंग में शेयर प्राइज का चार्ट देखा जाता हे और चार्ट में दो चीजे होती हे एक तो शेयर प्राइज और दूसरा होता वॉल्यूम (Valume ) ,और इनकी वजह से अलग अलग ग्राफ्स बनाते, चार्ट बनाते हे , लाइन्स बनती हे , कैंडलस्टिक्स बनती हे और वही चार्ट शेयर की प्राइज को दरशाते  हे की शेयर की प्राइज ऊपर जा रही हे या निचे।

और इंटरडे में चार्ट के लिए टूल्स भी हटे हे जैसे की इंडीकेटर्स , ट्रेंड लाइन्स इसकी वजह से हमें श्री प्राइज की मूवमेंट का पता चलता हे , इंटरडे ट्रेडिंग में जितना फायदा हो सकता हे उतनाही हमें नुकसान भी हो सकता हे , हमारा नुकसान बचने के लिए हम इंटरडे में stoploss भी लगा सकते हे और नुकसान से बच सकते हे .

interday treding kyu karte he aur kya he iske fayde ?

interday treding में हम कंपनी के किसी भी शेयर को बेच सकते हे जो की हम dellivery में नहीं कर सकते। इंटरडे में हम short selling  शेयर को बेच को प्रॉफिट होने पर पैसे कमा सकते हे , और इंटरडे में एक ही दिन में शेयर्स को खरीद बेच के अपना प्रॉफिट निकलकर withdrow भी कर सकते हे। जो सीधा हमरे बैंक में जमा होते हे।

interday trading

ट्रेडिंग में हमें ब्रोकर की तरफ से कुच मार्जिन दी जाती हे जैसे की ५ टाइम्स १० टाइम्स जो की डिलीवरी में नहीं दिया जाता और हम किसी शेयर को खरीदने या बेचने के लिए उस मार्जिन को इस्तेमाल कर सकते हे जैसे की हमरे पास १००० रु हे तो १० टाइम्स मिला तो हम १० हजार तक के शेयर्स खरीद सकते हे और हमें फायदा हुआ तो हमारे पैसे निकलने मार्जिन वापस  ब्रोकर को मिल जाती हे ,और ब्रोकर इस मार्जिन के लिए कोई भी रु हमसे नहीं लेता लेकिन उसका कुछ फिक्स चार्ज रहता हे जैसे की उसका ब्रोकरेज बस वही उसको देना पड़ता हे।

और ऐसे बहुत से ब्रोकर हे जो इंटरडे के लिए हमें मार्जिन  प्रोवाइड करते हे. और अगर आपको भी मेरी तरह ट्रडिंग अकाउंट ओपन करना हे तो आप इंडिया के टॉप ब्रोकर में अपना अकाउंट  खुलवा सकते हे।

यकीं हे आपको आज की ये हमरी पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आपको हमारी ये interday trading kya hota he पोस्ट पसंद आये तो शेयर जरुर कीजियेगा .

आपको हमारी पोस्ट में कुछ समज नहीं आया हो या आपको कोई अकाउंट ओपनिंग में दिक्कत आरही हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर  भेज सकते हे और हमारी आज की ये पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया इसे शेयर भी कर दीजिये।  धन्यवाद!

Leave a Comment