नमस्ते दोस्तों आज हम देखने वाले है कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर (india penny stocks).जो की फिलाल में उनकी शेयर कीमत बहुत ही कम चल रही है। लेकिन कंपनी का ग्रोथ काफी अच्छा है। और आगे उन कंपनीयो में काफी ग्रोथ की संभावना है।
तो चलिए दोस्तों देखते है की india penny stocks यानि कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर कोन कोनसे है। जो हमें आनेवाले भविष्य में अच्छा खासा मुनाफा दे सके। लेकिन इन्वेस्ट करने से पहले आप भी खुप उन कंपनी के fundamental analysis चेक कर ले।
में आपको आज उन कंपनी यो के बारे में बता ने वाला हूँ। जो खुद मैंने एनालिसिस करके उन शेयर्स में मैंने इन्वेस्ट किया है। और वो सब कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर है। जो हमें आगे अच्छे रिटर्न्स दे सके। आप इन शेयर्स में sip भी कर सकते है। और ये सब india penny stocks है। हलाकि इनमे रिस्क बहुत होता है। और कभीभी लोन लेके इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए।

india penny stocks
दिवाली के शुभ अवसर पर ख़रीदे १०० रुपये निचे के कुछ बेहतरीन शेयर्स।
trident ltd
trident का फिलाल शेयर प्राइज ३६.२० रु चल रहा है। ये जो कंपनी है ये एक टेक्सटाइल कंपनी है। इनके २ बिज़नेस है। एक तो टेक्सटाइल का जो टॉवेल बनाती है। और एक है पेपर मैन्युफैक्चरिंग का।और कंपनी केमिकल के बिजनेस में भी है। कंपनी बहुत पुराणी है। और ये अभी small cab कंपनी नहीं रही। ये अभी mid cab कंपनी बन गयी है।
trident का मार्केट कॅपिटल १०,२६८ करोड़ बन गया है। पहले या कंपनी small cab थी लेकिन बढ़ते ग्रोथ के चलते कंपनी mid cab में शामिल हो गयी है। कंपनी का इस साल का नेट प्रॉफिट है ३०३ करोड़ रूपए का। कंपनी की कुल नेट सेल है ४५३० करोड़ रुपये की। कंपनी काफी अच्छे ग्रोथ में चल रही है।
शेयर मार्किट का किंग वॉरेन बफेट कैसे बने अरबपती ?
syncom formulations ltd
syncom formulations ltd की शेयर प्राइज फिलाल तो ८.१९ रुपये चल रही है। कंपनी एक फार्मा कंपनी है। ये कंपनी टैब्लेट ,कैप्सूल ,इंजेक्शंस ,सिरप्स ,इन्हेलर्स ऐसे बहुतसारे २०० प्रोडक्ट्स बनती है. और कंपनी अच्छी ग्रोथ में चल रही है। इसका मार्किट कॅपिटल ६१० करोड़ रुपये है.ये शेयर १ साल में चार गुना हो गया है।ये एक india penny stocks है।
syncom formulations ltd कंपनी एक डेब्ट फ्री कंपनी है। हालाकि ये कंपनी dividend नहीं देती।क्युकी कंपनी फिलाल तो बहुत छोटी है। आगे हो सकता है डिविडेंड भी दे सकती है।
फिलाल स्टॉक का pe २० रुपये चला रहा है। और सेक्टर का pe ४० रुपये है। मतलब स्टॉक का प्राइज अच्छे दाम पर मिल रहा है। कंपनी का इस साल का नेट प्रॉफिट देखा जाये तो २९ करोड़ रुपये है। और कंपनी का नेट सेल २४४ करोड़ रुपये का है।
डीमेट अकाउंट क्या होता हे ?कैसे खोले ,क्या हे इसके फायदे ?
asewin agritec ltd
asewin agritec ये कंपनी एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की कंपनी है। इसकी शेयर प्राइज फिलाल तो ३.१९ रूपए है। और ये एक बाउट छोटी कंपनी है। जिसका मार्किट कॅपिटल ७ करोड़ रुपये है। और इसकी खासियत ये है की ये कंपनी डेब्ट फ्री कंपनी है।
कोविद महामारी के चलते फिलाल इस कंपनी का फ्रॉफिट जीरो है। लेकिन फिछले ३ साल के रिटर्न्स देखे तो ३० % के रिटर्न्स कंपनीने ने दिए है। और कंपनी पिछले ३ सालो में ग्रोथ में चल रही है। लेकिन महामारी के चलते कंपनी थोड़ी स्टेबल हो गयी है। हलाकि कंपनी में निवेश करना रिस्की है। लेकिन ६ रुपये शेयर प्राइज तो कम ही निवेश करे।
100% से भी ज्यादा के रिटर्न्स देने वाली कंपनी।
Jaiprakash power ltd
Jaiprakash power ये एक भारतीय पावर प्रोजेक्ट डेवलप कंपनी है। ये कंपनी बड़े पावर प्रोजेक्ट को ऑपरेट करती है। इस कंपनी का मार्किट कॅपिटल ३,६६६ करोड़ रुपये का है।
इस कंपनी चुनने का कारन ये है की ,ये कंपनी बाहत लॉस में चल रही थी। लेकिन इन्होने अपना पूरा लॉस प्रॉफिट में बदल दिया है। इस कंपनी ने इस साल ३३०१ करोड़ का कुल नेट सेल करके २८१ करोड़ रुपये का प्रॉफिट किया है।
इस कंपनी का pe १३ रु चल रहा है। और सेक्टर pe १९.५० रुपये का है। इसका मतलब कंपनी का भाव अभी बहुत सस्ता है। इस शेयर को खरीदने के लिए ज्यादा रिस्क नहीं है।
कंपनी के पास अच्छा ख़ासा कॅश फ्लो भी मजूद है। और सबसे अच्छी बात कंपनी के ऊपर कर्जा न के बराबर है। और कंपनी अचे ग्रोथ में आ गयी है।जेपी पावर का शेयर परिजे फिलाल वर्तमान में ७.८५ रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
निष्कर्ष
जिस भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके फंडामेंटल जान ले। और अपने एक्सपर्ट से सलाह ले। क्युकी शेयर बाजार रिस्की होता है। लेकिन अगर सही ज्ञान लेकर शेयर बाजार में निवेश करे तो काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
दुनिया में अमीर इंसानो में से एक वारेन बुफे वो भी शेयर बाजार में निवेश करने से ही एक आमिर इंसान बन पाए है। क्यकि उन्होंने अपने पैसे लम्बे समय के लिए निवेश किया और उन्हें compounding power समज आ गयी। इसलिए उन्हें शेयर बाजार के भगवान कहा जाता है।
यकीं है की आज की ये हमारी कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर (india penny stocks) आपको काफी पसंद आयी होगी। हमें यकीं है की आपको ये पोस्ट मदतगार साबित हुयी होगी।
अगर आपको हमारी आज की ये पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा। ताकि वो भी शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा खासा मुनाफा कमा सके।
अगर आपको शेयर बाजार के विषय में किए भी जानकारी चाहिए। या आपको इस पोस्ट के विषय में कोई सवाल हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है.धन्यवाद !
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)