अडानी ग्रुप के शेयरो में आयी तेजी ,५.४ अरब डॉलर का हुआ इजाफा।

अडानी ने कमाई के मामले में दिग्गजों को भी पछाड़ा है ,सेकंड में करोड़ों की कमाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक अडानी शुक्रवार को दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेनर रहे हैं। लगातार चौथे दिन इनके दौलत में बढ़ोतरी देखने को मिला है। अडानी हर सेकंड में करोड़ों की कमाई की है। जिसका मुख्य कारण यह हो सकता है कि उनके शेयर में तेजी आना। जिस कारण उनके संपत्ति में 14 % से ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर उनके संपत्ति ने कुल कितने रुपए की बढ़ोतरी हुई और हर सेकंड में उनकी कितनी कमाई हुई।

gautam adani net worth
gautam adani net worth

अडानी की दौलत में 5.4 अरब डॉलर का इजाफा_gautam adani net worth

बीते चार दिनों में अडानी के संपत्ति में 14 फीसदी इजाफा देखने को मिला है। अगर कुल संपत्ति की बात की जाए तो अडानी ने बीते चार दिनों में 5.4 अरब डॉलर यानी कि 44 हजार करोड़ रुपए की इजाफा देखने को मिली है। जिसकी वजह से उनकी कुल नेटवर्थ 43.3 अरब डॉलर हो चुकी है। अब वे दुनिया के छबीसवें अमीर सबसे बड़े कारोबारी बन गए हैं।

तो चलिए अब बताते हैं कि वो हर सेकंड में कितने की कमाई की!

हर सेकंड में अडानी की कमाई

जैसे की हम आपको बता चुके हैं कि अडानी ने पिछले चार दिनों में 44 हजार करोड़ की कमाई कर ली है। अगर इसे मिनट में देखा जाए तो यह कमाई 1,18,04,35,150 है और सेकंड में यह 1.96 करोड़ ₹ इजाफा देखने को मिला है।

गौतम अडानी की कंपनियों में देखने को मिली इतनी तेजी

•अडानी पावर – 5  प्रतिशत
• अडानी विल्मर – 5 प्रतिशत
• अडानी इंटरप्राइजेज – 17 प्रतिशत
• एनडीटीवी – 5 प्रतिशत

Leave a Comment