forex trading in hindi.फोरेक्स ट्रेडिंग क्या होता है ?

मनस्ते दोस्तों। आज हम जानने वाले है की forex trading in hindi में क्या होता है। और कैसे हम फोरेक्स ट्रेडिंग कर सकते है। क्या हम फोरेक्स ट्रेडिंग कर के भी अच्छा खासे पैसे कमा सकते है भी या नहीं।और क्या फोरेक्स ट्रेडिंग भारत में की जा सकती है या नहीं। की जा सकती है तो फिर किस माध्यम से की जा सकती है। इन सब के बारे में आज हम सीखने वाले है।

forex trading in hindi.फोरेक्स ट्रेडिंग क्या होता है ?

forex trading का मतलब होता है की बाहर की देशो के जो मुद्राये होती है। यानि की करेंसी उनकी जो खरेदी बिक्री की जाती है। उसेही forex trading in hindi में कहा जाता है। forex ये शब्द foreign +exchange से आया है। हम कोई भी देश की मुद्रा यानि की करेंसी हमारी करेन्सी में डिजिटली खरीद या बेच सकते है। उसेही फोरेक्स ट्रेडिंग कहा जाता है।

forex trading भी ये हमरे शेयर बाजार की तरह ही होता है। लेकिन इसका जो मूल्य है यानि की  valume जो होता है वो हमारे शेयर बाजार से ज्यादा होता है। क्युकी इसमें स्टॉक की ट्रेडिंग नहीं होती। इसमें होती है मुद्रा यानि करेंसी की ट्रेडिंग। जो पुरे देश में चलती है। यानि फोरेक्स ट्रेडिंग पूरा देश में की जाती है। इसीलिए इसका मूल्य हमारे शेयर बाजार से कई गुना ज्यादा होता है।

forex trading in india

जैसे की मैंने आपको बताया फोरेक्स ट्रेडिंग शेयर बाजार जैसे होती है। भारत में फोरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए सेबी रजिस्टर ब्रोकर के पास अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना पड़ता है। अगर आपका शेयर बाजार का पहले से ही ट्रेडिंग अकाउंट है तो आप उसमेंही फोरेक्स ट्रेडिंग कर सकते है।

भारत में हम ७ पेयर्स में फोरेक्स ट्रेडिंग कर सकते है। पहले तो सिर्फ चार ही पेयर्स थे लेकिन अभी हम साथ पेयर्स में भारत में ट्रेडिंग कर सकते है। भारत में फोरेक्स ट्रेडिंग हमेश जोड़ो में की जाती है। और हर मुद्रा के मुद्रा से जोड़कर की जनि वाले ट्रेडिंग को ही फोरेक्स ट्रेडिंग करते है। जैसे की –

  • USD/INR
  • EUR/INR
  • JPY/INR
  • GBP/INR
  • EUR/USD
  • GBP/USD
  • USD/JPY

इनमे से सबसे बड़ी करेंसी है USD .और जिस जोड़ी में INR लगा है।उस पेयर्स में हम भारत में फोरेक्स ट्रेडिंग कर सकता है। वो भी हमारे भारत के सेबी रजिस्टर ब्रोकर के माध्यम से। और अगर आपको और भी पियर्स में ट्रेडिंग करनी है तो आपको अंतररास्ट्रीय प्लेटफार्म पर अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना पड़ता है।

forex trading kaise kare for begginers

आप अपने भारत सेबी रजिस्टर ब्रोकर से अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा लीजिये। और जैसे की मैंने कहा आप चार पेयर्स में भारत में ट्रेडिंग कर सकते है। भारत में आप future & option में फोरेक्स ट्रेडिंग कर सकते हो। आपको पहले कोनसा भी पेयर्स का चयन करना होगा।

फोरेक्स ट्रेडिंग करने के लिए हमें ब्रोकर्स से अच्छा मार्जिन मिलता है। जो हम ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है। जैसे की हमने USD/INR  में ट्रेडिंग करनी है। तो हम USD/INR का लॉट खरीदेंगे। जैसे निचे दिखाए गए इमेज में आप देख सकते है।

forex trading in hindi
forex trading in hindi

आपको आपके वॉचलिस्ट में टाइप करना है USD/INR आपको अगर option trading करनी है तो आप एक्सपायरी देख कर लॉट खरीद सकते है।

forex trading se paise kaise kamaye

अभी USD/INR का प्राइज चल रहा है ७५ रुपये। और अगर आपने अभी इसे खरीद लिया। और अगर थोड़े दिनों के बाद अगर ये बढ़ जाता है। तो आपको मुनाफा होगा। और अगर घाट जाता ये यानि की अगर ये ७३ रुपये हो जाता है तो आपको १ रुपये का नुकसान हो जायेगा। लेकिन ऑप्शन ट्रेडिंग में ध्यान रहे ये आपको एक्सपायरी के पहले बेच देना है।

फोरेक्स ट्रेडिंग (forex trading in hindi) की एक खासियत ये की वो ज्यादा वोलेटाइल नहीं होता। मतलब वो दिन में सिर्फ १० पैसो से लेकर ५० या फिर ७० पैसो तक ही ऊपर निचे होता है। मतलब आपको ज्यादा नुकसान नहीं हो सकता। सिर्फ आपको १० से ५० पैसो कही नुकसान हो सकता है।

फोरेक्स ट्रेडिंग में आपको लॉट साइज होती है। मतलब आपको अगर करेंसी खरीदनी है तो आपको एक फिक्स मात्रा में करेंसी खरीदनी होती है। आम तौर पे अगर आप एक लॉट ७४ रुपये के प्राइज पे usd/inr खरीदते हो तो वो २२०० रुपये तक आ जायेगा। क्युकी आपको ब्रोकर मार्जिन देता है।

forex trading example

हम अभी उदहारण के तौर पर समझते है। अभी डॉलर का भाव चल रहा है ७५ रुपये। यानि हमें १ डॉलर खरीदने के लिए ७५ भारतीय डॉलर देने पड़ेंगे। समझो अगर आप विदेश जाते है। यानि आप अगर अमेरिका गए तो वहापर हमारी भारत की मुद्रा (करेंसी ) नहीं चलती। तो आपको हमारे भारतीय रुपये अमेरिका के डॉलर में रूपांतरित करने होते है। जैसे की हमारे पास १ लाख रुपये तो डॉलर में वो रूपांतरित होने के बाद वो १३३४ डॉलर बन जायेंगे।

और १ महीने के बाद आप अगर वापस भारत आना चाहते हो। लेकिन भारत में तो डॉलर नहीं चलता। तो आपको वही डॉलर को भारतीय रुपयों में रूपांतरित कारणा होगा। अभी वही १३३४ डॉलर को आप रूपांतरित करने जाते हो तो आपको १०६७२० रुपये मिलेंगे।

लेकिन ये कैसे आप को तो एक लाख रुपये मिलने चाहिए। लेकिन एक महीने में जो डॉलर का भाव जो ७५ रुपये था वो अभ बढाकर ८० रुपये हो गया है। इसीलिए आपको ऊपर का मुनाफा यानि छे हजार सात्सो बिस रुपये का होगा।

यकीं हे आपको यह उदहारण समज आ गया होगा। की डॉलर का भाव चढ़ाता घटता रहता है।उसके मुताबिक ही हमारे भारतीय रुपयेसे उसे हम खरीद या बेच सकते है।

forex trading time

अगर हमारे भारत की बात करे तो फोरेक्स ट्रेडिंग (forex trading in hindi) का वक्त सुबह ९ बजे से लेकर शाम के ५ बजे तक ही होता है। हलाकि forex trading २४ घंटे चालू रहता है। लेकिन सेबी के मुताबिक हमारे भारत में उसका टाइम ९ ले लेकर ५ बजे तक निचित किया गया है। सेबी के माध्यम से ही हम फोरेक्स में ट्रेडिंग कर सकते है।

अगर आपको फोरेक्स में ट्रेडिंग करना यानि की अगर आपको सभी करेंसी में ट्रेडिंग करनी है। तो आपको फोरेक्स ट्रेडिंग के लिए ब्रोकर्स की जरुरत पड़ेगी। जो आपको forexbrokers.com पे मिलेंगे। आप चाहे तो उन ब्रोकर्स के नाम इस वेबसाइट पे जाकर पढ़ सकते हो।

निष्कर्ष

forex trading in hindi हमारे भारत में लीगल यानि क़ानूनी है। और हम हमारे ब्रोकर के माध्यम से जो की सेबी रजिस्टर है forex trading कर सकते है। और ये काम वोलेटाइल होने की वजह से ये शेयर बाजार से काम रिस्की होता है। लेकिन फोरेक्स ट्रेडिंग के लिए आपके पास फोरेक्स ट्रेडिंग ज्ञान भी होना जरुरी है। तब जेक आप forex trading में पैसे कमा सकते है।

यकीं है की आपको forex trading in hindi में क्या होता है। forex trading kaise karte hai , forex trading time ,forex trading se paise kaise kamaye, forex trading kaise kare for begginers ,और  forex trading kya hota hai .इन सब के बारे में जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपको आजकी ये हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया इसे अपने फैमेली और दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा। ताकि उन्हें भी forex trading in hindi के बारे में जानकारी मिले।

अगर आपको शेयर बाजार के विषय में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है। और ऐसीही शेयर बाजार के विषय में लेख पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट की सब्सक्राइब जरूर कर लेना। ताकि आपको नए नए लेख पढ़ने को मिले। धन्यवाद !

ऐसेही महत्वपूर्ण लेख 

blue chip shares in hindi ? ब्लू चिप शेयर्स क्या होते है ?

share market me sensex kya hota hai

india penny stocks-कम कीमत वाले मजबूत कंपनियों के शेयर

share kaise kharide aur beche in hindi

8 thoughts on “forex trading in hindi.फोरेक्स ट्रेडिंग क्या होता है ?”

Leave a Comment