यह ७ बैंक दे रहे है अपने फिक्स्ड डिपोसिट पर ८ फीसदी से भी ज्यादा के रिटर्न्स

fixed deposit interest rate

Co-operative Banks
fixed deposit interest rate

रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट में बढ़ोतरी करने की वजह से कई बैंक के ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी हुयी है। रिज़र्व बैंक ने मई के महीने के बाद ६ वी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। आज की तारीख में रेपो रेट ६.५० फीसदी हो चूका है।

यह रेपो रेट बढ़ने की वजह से बैंक के लोन के  ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी हुयी है। साथ ही बैंको के फिक्स्ड के ब्याज दरों में भी बढ़ोतरी हुयी है। इनमेसे ७ बैंक ऐसे है जो अपने फिक्स्ड डिपोसिट पर ८ फीसदी से भी ज्यादा केब्याज दर दे रहे है।

१. यस बैंक –

यस बैंक अपने ग्राहकों के फिक्स्ड डिपोसिट के ब्याज डरो में बढ़ोतरी की है। यस बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपोसिट का ब्याज दर ८.२५ फीसदी कर दिया है। और यह रिटर्न्स यस बैंक ३५ महीनो के फिक्स्ड डिपोसिट पर दे रहा है।

२.बंधन बैंक 

बंधन बैंक अपने ग्राहको के फिक्स्ड डिपोसिट पर दे रहा है ८.५० फीसदी का ब्याज दर। और यह ब्याज सीनियर सिटिज़न को ६०० दिनों के टेन्योर पर दे सकता है।

३. IDBI बैंक 

IDBI बैंक अपने ग्राहको के फिक्स्ड डिपोसिट पर सीनियर सिटिज़न को ८ फीसदी तक के ब्याज दर दे रहा है। और आम लोगो को फिक्स्ड डिपोसिट पर ७.२५ फीसदी तक के रिटर्न्स दे रहा है।

४.फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक 

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक अपने ग्राहको को ८.११ फीसदी तक का ब्याज दर फिक्स्ड डिपोसिट पर दे रहा है। और साथ ही सीनियर सिटिज़न को यह बैंक ८.७१ फीसदी तक ब्याज दर दे रहा है। और यह ब्याज दर न्यूनतम ५ हजार के निवेश पर मिल रहा है।

५.सूर्योदय फाइनेंस बैंक 

सूर्योदय फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों के फिक्स्ड डिपोसिट पर ९९९ दिनों के लिए सीनियर सिटिज़न को ८.७६ फीसदी का ब्याज दे रहा है।

६.आरबीएल बैंक 

आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों के फिक्स्ड डिपोसिट पर ७२५ दिनों के लिए ८.३० फीसदी का ब्याज दर दे रहा है।

७ उज्जीवन फाइनेंस बैंक 

उज्जीवन फाइनेंस बैंक अपने ग्राहकों को ८० हप्तो के फिक्स्ड डिपोसिट पर ८.७५ फीसदी का ब्याज दे रहा है।

Leave a Comment