नमस्ते दोस्तों। आज हम समझने वाले है की fixed deposit in hindi में क्या होता है। और fixed deposit दरअसल में होता क्या है। और साथ ही हम जानेंगे की फिक्स्ड डिपोसिट में पैसे रखने कितना फायदेमंद होता है। और साथ ही हम जानेंगे की फिक्स्ड डिपोसिट में पैसे रखने के क्या नुकसान भी होते है ? हम आज fixed deposit in hindi के पूरी abcd पढ़ने वाले है।

अपने बहुत सुना होगा fd में पैसा रखे बहुत सेफ होता है पैसा। fd में पिछले साल इतना रिटर्न्स दिया। ऐसी बाते आपके कानो पर पड़ती होगी। लेकिन आपने कभी ये जानने की कोशिश नहीं की के आखिर fd यानि की fixed deposit in hindi होता क्या है।
आज हम इसके बारे में पूरा डिटेल्स में समझते है। और अभी फिलाल में fixed deposit in india rate क्या चल रहा है। ये भी समझते है। तो चलिए समझते हैं fixed deposit in hindi .में क्या होता है।
fixed deposit in hindi /फिक्स डिपोसिट क्या होता है
दरसल में फिक्स्ड डिपोसिट ये बैंक से सम्बंधित होता है। फिक्स्ड डिपोसिट बैंक का एक सेविंग खाता होता है। आप अपनी कमाई या बचा हुआ पैसा बैंक में फिक्स्ड डिपोसिट करते हो तो आपको उसका कुछ ब्याज भी दिया जाता है। उसेही fd यानि फिक्स्ड डिपोसिट कहा जाता है।
दोस्तों आप सभी के पास बैंक खाता तो जरूर होगा। और उस खाते में कुछ न कुछ पैसे पड़ेही होंगे। तो बैंक हमें उन पैसो का ब्याज देती है। लेकिन वो ब्याज ३ % से भी कम का होता है।
लेकिन हम जब फिक्स्ड डिपोसिट में अपना पैसा सेव करते है तो fd हमें सालाना ६ % ७% ब्याज देती है। तो अगर आपके बैंक में भी कुछ पैसा पड़ा हो जो आपको फिलाल काम में नहीं लाना है तो आप उन पैसो की fd करा सकते है। उससे आपको उस बैंक के हिसाब से सालाना ब्याज मिलना शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़िए
top stock market books in hindi
share market me kitna paisa laga sakte he ?
शेयर मार्केट में सफल होने के क्या नियम हे ?
low risk कम जोखिम
जिन लोगोको ज्यादा जोखिम नहीं उठानी वो लोग अपना पैसा फिक्स्ड डिपोसिट में रखा सकते है। बस आपको जो ब्याज है वो सिर्फ ६% या ७& तक ही मिल सकता है। वो भी आपके बैंक के ऊपर है। की आपके बैंक का fd rate क्या चला रहा है। उस हिसाब से आपके रिटर्न्स मिलेंगे। share market के हिसाब से फिक्स्ड डिपोसिट में पैसा रखना बहुतही आसान और कम रिस्की होता है। न के बराबर रिस्क फिक्स्ड डिपोसिट में होती है।
fix deposit ke fayde
फिक्स्ड डिपोसिट का एक बड़ा फायदा ये है की आपका पैसा सुरक्षित रहता है। और आपको ब्याज मिलना तय रहता है। ब्याज कम होता है। लेकिन फिक्स होता है की आपको ब्याज मिलेगा। आप अपने पैंसो को लॉन्ग टर्म के लिए फिक्स्ड डिपोसिट में रख सकते है। आप चाहे एक साल २ साल ३ साल या पांच साल के लिए भी अपना पैसा फिक्स्ड डिपोसिट में रख सकते हो।
fd करने का एक बड़ा फायदा ये है की आपको fd करने के बाद अगर पैसो की जरुरत पड़ी। तो आप fd न निकले बैंक से सीधा लोन भी ले सकते है। और आपको सिर्फ १ या २ % का ब्याज बैंक को देना पड़ता है।
fix deposit ke nuksan
फिक्स्ड डिपोसिट में आप अपना पैसो को अगर एक साल के लिए रखते हो। और अगर आपको तत्काल पैसो की जरूरत आ पड़ी तो आप उन पैसो को निकल नहीं सकते जब तक की उसका इन्वेस्ट का वक्त पूरा नहीं होता जैसे आपने एक साल fd कराई है। तो आप उन पैसो को एक साल के बाद ही निकल सकते हो।
अगर आपने एक साल के अंदर आपकी fd तोड़ी और पैसा निकला तो आपको उसकी पेनल्टी लगटी है। और फिक्स्ड डिपोसिट का सबसे बड़ा नुकसान ये है की ,अगर किसी वजह से बैंक का दिवाला निकलता है। तो आपके fd का कुछ ही हिस्सा आपको मिल सकता है।
समझो अपने अगर फिक्स्ड डिपोसिट में पांच लाख रुपये इन्वेस्ट किये है। तो अगर बैंक का दिवाला निकला तो आपको सिर्फ १ लाख रुपये ही मिलने की आशंका है। लेकिन ऐसा बहुत कम होता है। क्यकि ऐसी कंपनी को सरकार मदत करती है। क्युकी उस बैंक में बहुत लोगो का पैसा होता है। इसीलिए बैंक का दिवाला निकलने से पैसे डूबना ये बहुत कम होता है।
fix deposit in india rate
आपको बता दू भारत ही ऐसा देश है। जहाँपर बैंक में पैसा रखने पर आपको ब्याज मिलता है। नहीं तो बहार देशो में अपना पैसा बैंक में सुरक्षित रखने के लिए लोगो को पैसे देने होते है। ब्याज की बात तो दूर की है। इसीलिए हमारे भारत में चाहे कम ब्याज हो लेकिन कुछ रिटर्न्स मिलता तो है।
और रही बात fix deposit in india rate की तो हमारे इंडिया में हर बैंक के अपने अपने ब्याज रेट है। किसीके ६% तो किसीके ७& .सब के अपने अलग ब्याज दर है। अगर आपको fix deposit in india rate जानना है तो moneycontrol नमक वेबसाइट पर जाकर लाइव बैंको के ब्याज रेट देख सकते है।
यह भी पढ़िए – finance kya hota hai /what is fianance
निष्कर्ष
fd में पैसा रखना बहुत ज्यादा आसान और सुरक्षित है। दूसरे किसी निवेश के मुकाबले। और साथ आपको बैंक से लोन भी आसानी से मिल जाता है। तो आसान भाषा में फिक्स्ड डिपोसिट करना एक अच्छी इन्वेस्टमेंट कहलाती है।
यकीं है की आपको fixed deposit in hindi में समझ आगया होगा। और साथ ही आपको fd की पूरी जानकारी मिल गयी होगी। और फिक्स डिपोसिट के क्या फायदे और क्या नुकसान है ये भी आपको समझ आ गया होगा। तो यकीं हे की आपको आजकी ये हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी। और काफी फायदेमंद साबित रही होगी।
अगर आपको हमारी ये आजकी पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ जकरुर शेयर कीजियेगा। और अगर आपको बैंक या फाइनेंस ,शेयर बाजार के विषय में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर सकते है।
और ऐसेही फाइनेंस सम्बन्धी विषय के पोस्ट पढ़ें के लिए हमारे ब्लॉग (वेबसाइट) को सब्सक्राइब जरूर कर लेना। ताकि नए पोस्ट आने पर आपको पढ़ने को मिल सके। धन्यवाद !