नमस्ते दोस्तों। आज हम समझेंगे की debit card kya hota hai(debit card meaning in hindi).और साथ ही हम जानेंगे की डेबिट कार्ड कैसे काम करता है। और इसका इस्तेमाल हम किस प्रकार और किन किन तरीकोंसे कर सकते है। और डेबिट कार्ड इस्तेमाल से हमें क्या क्या फायदे हो सकते है। इन सब के बारे में हम आज विस्तार में जानने वाले है।
जब नॉट बंदी होती थी तब लोगो को पैसो की जरुरत आ पड़ी थी। लेकिन सब लोग बैंक में अपने नोट एक्सचेंज करने लगे थे। अगर किसीको कुछ आपातकालीन पैसो की जरुरत थी तो उस टाइम कॅश मौजूद नहीं था। तो सरकार ने डिजिटल पेमेंट पर ज्यादा से ज्यादा भर दिया। और लोगो को ऑनलाइन पेमेंट की और मोड़ दिया। और लोग भी इस नए ऑनलाइन से खुश हो गए।
तब से लेकर आज तक सभी लोगो के पास डिजिटली पैसे है। और हम वो कहा भी कही भी बिना कॅश के डायरेक्ट सीधा अपने बैंक से ऑनलाइन खर्च कर सकते है। लेकिन कई लोग अभी भी ऑनलाइन या डिजिटली पेमेंट करना नहीं जानते। और ये डिजिटल पेमेंट डेबिट कार्ड से किया जाता है। तो पहले हम debit card kya hota hai (debit card in hindi) के बारे में विस्तार में जानने वाले है। और साथ ही हम जानेंगे की डेबिट कार्ड से कैसे हम ऑनलाइन पेमेंट या ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते है।
debit card kya hota hai (debit card in hindi)
सरल हिंदी भाषा मवे कहा जाये तो debit card एक बैंक का प्लास्टिक कार्ड आता है। जो आपके अकाउंट से जुड़ा होता है। और उस कार्ड के माध्यम से आप ऑनलाइन पैसे ट्रांफर कर सकते है। और डेबिट कार्ड आपको ऑनलाइन शॉपिंग हो या ऑनलाइन बिल भरना हो इनके के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक कार्ड होता है।
डेबिट कार्ड हो से आप atm मशीन से पैसे निकल सकते है। जो की सीधे आपके बैंक से काट किये जाते है। और डेबिट कार्ड से आप कही भी ऑनलाइन ट्रांसेक्शन कर सकते है।
atm ,credit,debit card me kya fark hai
atm card बैंक का एक ऐसा कार्ड होता है। जिससे आप सिर्फ एटीएम मशीन से ही पैसे निकल सकते है। और एटीएम कार्ड कही और नहीं कहलाता। वो सिर्फ एटीएम मशीन में ही काम करता है। लेकिन डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आप कही भी कर सकते है।
और रही बात क्रेडिट कार्ड की। तो ये भी एक डेबिट कार्ड की तरह ही दिखता है। हलाकि क्रेडिट कार्ड किसी बैंक अकाउंट से कनेक्ट नहीं होता। बैंक आपसे सीधा इसका चार्जेस वसूल करते है। ये कार्ड आपको उधार पैसे की तरह दिया जाता है। इससे आप खर्च कर सालाना इसका ब्याज भर सकते है।
डेबिट कार्ड का ऐसा कोई ब्याज नहीं होता। ये आपके बैंक अकाउंट से सीधा जुड़े होने के कारण आपके बैंक से आपके पैसे या खर्चे काट किये जाते है। आपके बैंक अकाउंट में जितना पैसा हे उतना आप डेबिट कार्ड से खर्च कर सकते है।
अभी तक आपको debit card kya hota hai(debit card meaning in hindi) ये समझ आ गया होगा। और साथ ही एटीएम क्रेडिट और डेबिट कार्ड में फरक क्या होता है। ये भी समझ आ गया होगा। आगे हम जानेंगे की डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किस तरह किया जाता है।
debit card का इस्तेमाल
डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आप कही भी कहा भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए कर सकते है। डेबिट कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग करना ,बिल भरना ,रिचार्ज करना ये सब काम कर सकते है।
डेबिट कार्ड से आप डिजिटली पेमेंट कर सकते है। और google pay ,phone pay ,paytm जैसे एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते है।
डेबिट कार्ड से आप स्वाइप मशीन से पेमेंट कर सकते है। जैसे की पेट्रोल पम्प ,या क्प्यि शॉप में स्वाइप मशीन के माध्यम से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।
डेबिट कार्ड कैसे मिलता है
डेबिट कार्ड के लिए आपको आपके बैंक में एक फॉर्म भरना होता है। तभी आपको द्बित कार्ड दिया जाता है। कुछ बैंक बैंक अकाउंट ओपन करने के बाद डायरेक्ट डेबिट कार्ड भी दे देते है। डेबिट कार्ड आपके घर के एड्रेस पर सीधा भेज दिया जाता है। और उसके साथ आपको चार नम्बरी कोड भी दिया जाता है। उसे एटीएम पिनकोड कहा जाता है।
हलाकि आप बाद में एटीएम में जाकर अपना एटीएम पिन बदल भी सकते है। और इस पिनकोड के माध्यम से आप डेबिट कार्ड से एटीएम मशीन से पैसे निकल सकते है।
निष्कर्ष
डेबिट कार्ड का पिन किसको ना बताये। कोई भी बैंक आपसे आपके एटीएम या डेबिट कार्ड के विषय में कोई फोन कॉल नहीं कराती। या कोई भी वेरफिकेशन नहीं कराती।
डेबिट कार्ड की मदत से हमें बैंक जाने की कोई जरुरत नहीं। हम ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर डेबिट कार्ड की मदत से upi के द्वारा कर सकते है। अभी तक आपको debit card in hindi के बारे में विस्तार में समझ आ गया होगा।
हमें यकीं है की आपके debit card kya hota hai(debit card meaning in hindi).समझ आगया होगा। और साथ ही उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है। इसके बारे में भी आपको समझ आगया होगा।
और अगर आपको आजका ये हमारा लेख पसंद आये तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा। और ऐसेही फाइनेंस और बैंकिंग ,शेयर बाजार के विषय में जानकारी पाने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट पर नियमित विजिट कर सकते है ,हम इस वेबसाइट पर नियमित लेख पब्लिश कर सकते है।
और फाइनेंस के विषय में आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप है निचे कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है। आजका ये हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ने के लिए आपका मनपूर्वक धन्यवाद !