करंट अकाउंट क्या है (curent account in hindi)
करंट अकाउंट के फायदे
अगर आप बैंक में करंट अकाउंट ओपन करते हो। तो आप बैंक से कभी भी कितने भी पैसे निकल सकते हो। आपके ट्रांसक्शन की कोई सिमा नहीं होती। आप ऑनलाइन सेवावो से कहीभी पैसे ट्रांसफर कर सकते है। या आप upi का भी इस्तेमाल कर सकते है।
करंट अकाउंट एक बिज़नेस के लिए होता है। आप चाहे तो बैंक से अपने व्यापर के लिए लोन भी ले सकते है। करंट अकाउंट में अगर आप कोई बैलेंस बनाये रखते है। तो बैंक आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा देता है।
यानि की अगर आपने करंट अकाउंट में ५ लाख रुपये बनाये रखते है। और अगर आपको आपातकालीन वक्त पर पैसो की जरुरत पड़ती है। तो आपको बैंक ओवरड्राफ्ट यानि एक्स्ट्रा पैसे देती है। और उसका आपको ब्याज देना होता है। यानि आप बैंक से उधार पैसे भी ले सकते है। ये कोई लोन नहीं होता। ये आपको बैंक खुद देता है आपके आपातकालीन वक्त पर।
यह भी पढ़िए –
emi meaning in hindi- emi kya hai जानिए हिंदी में
fixed deposit in hindi क्या होता है जानिए हिंदी में
सेविंग अकाउंट क्या है
सेविंग अकाउंट को हिंदी में बचत खता भी कहा जाता है। सेविंग अकाउंट हर कीके लिए होता है। सेविंग अकाउंट का मतलब होता है। आप खर्चे हुए पैसो की बचत। यानि की आप आपके खर्चे निकलकर जो पैसे बचते है उन्हें आप बैंक में सेविंग अकाउंट में जमा करते है। उसेही सेविंग अकाउंट कहा जाता है।
सेविंग अकाउंट मैक्सिमम बैलेंस
हर बैंक की अपनी अपनी मिनिमम बैलेंस बनाये रखना अलग होता है। १०० रुपये से लेकर १०००० रुपये तक की बैंक में बैलेंस बनाये रखना होता है। और हर बैंक का पेनल्टी रकम भी अलग अलग होती है
आपने अगर सेविंग अकाउंट में मिनियम पैसे नहीं रखे तो आपको पेनल्टी लगती है। सेविंग अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस यानि की पैसे रखने होते है। और अगर आपकी मिनिमम बैलेंस कम होती है। तो बैंक आपसे पेनल्टी लेती है।
सेविंग अकाउंट के फायदे
सेविंग अकाउंट का सबसे बड़ा फायदा ये है ,की बैंक आपके सेव किये गए पैसो पर आपको कुछ ब्याज देता है। जैसे की सरकारी बैंक में आपको ३% से ४% तक ब्याज दिया जाता है। वही खाजगी बैंक में आपको ५ % से लेखर ६% तक या उससे भी ज्यादा ब्याज दिया जाता है। हर बैंक का अपना अपना ब्याज का परसेंटेज अलग होता है।
बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करते ही बैंक आपको ट्रांसेक्शन के लिए चैकबुक देती है। साथ ही आपको डेबिट कार्ड ,मोबाइल बैंकिंग ,नेटबैंकिंग जैसी सेवाएं भी प्रदान करता है। आपका अगर महीने के ट्रांसक्शन अच्छे है। आपने मिनिमम रकम बैंक में जमा की है। और बैंक से आपके रिलेशन अच्छे है तो आप आपके सेविंग अकाउंट पर बैंक से लोन भी ले सकते है।
हलाकि current account vs savings account ये दोनो भी आप एकहि बैंक में अकाउंट खोल सकते है। लेकिन आपका ट्रांसक्शन दोनों का सेपरेट यानि अलग अलग होता है। तो चलिए समझते है current account vs savings account में क्या फर्क होता है।
current account vs savings account different
सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में अंतर
निष्कर्ष
अकाउंट के प्रकार आपको उनके नाम से मालूम हो जाते है। यानि की करंट अकाउंट मतलब चालू खाता और सेविंग अकाउंट मलतब बचत खाता। सेविंग में पैसे सेव करना और करंट में पैसो का ट्रांसक्शन नियमित होना।
हमें यकीं है की आपको अभीतक current account vs savings account के बारे में विस्तार में जानकारी मिल गयी होगी। और आपको आजका ये हमारा लेख काफी पसंद आया होगा।
अगर आपको आजका ये हमारा लेख फायदेमंद साबित रहा हो तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा। ताकि उन्हें भी current account vs savings account के बारे में विस्तार में पता चले।
और ऐसेही बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े लेख पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर नियमित विजिट कर सकते है। हम यहापर नियमित लेख पब्लिश करते है। हमारा आजका यह लेख यहातक पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।