credit card kya hota hai -क्रेडिट कार्ड कैसे इस्तेमाल करे ?

नमस्ते दोस्तों। आज हम जानेंगे की credit card kya hota hai (credit card meaning in hindi).और साथ ही हम जानेंगे की क्रेडिट कार्ड का क्या महत्त्व है।और क्रेडिट कार्ड के प्रकार के बारे में। और क्रेडिट कार्ड कैसे लिया जाता है। और क्यों लेना चाहिए। क्या है क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के फायदे और नुकसान। इन सब के बारे में हम आज विस्तार में समझने वाले है।

आज कल बैंक में खाता सब का होगा। शायद ही कोई ऐसा होगा जो बैंक खाता न खोला हो। क्युकी हमें अपने पैसे सुरक्षित रखने के लिए बैंक की जरुरत होती है। और वही बैंक में अगर आप क्रेडिट कार्ड भी बनवा लेते हो। तो आपको उसके बहुत फायदे होते है। लेकिन बहुत लोगो को अभी तक credit card kya hota hai(credit card meaning in hindi) के बारे में अभीतक नहीं पता। तो चलिए आज विस्तार में समझते है।

credit card kya hota hai

तरसल में क्रेडिट कार्ड एक उधारी कार्ड होता है। मतलब बैंक आपको कुछ रकम उधार में देती है। अपने निजी खर्च के लिए। और उसका भुगदान आपको हर महीने या फिर ६० दिनों में करना होता है। और बैंक आपको कुछ ब्याज पर ये रकम देती है।

यानि की आप अगर बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हो। तो आपको एक फिक्स रकम कार्ड में दी जाती है। इससे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हो। कई भी बिल भर सकते हो। यहताक की आप किसी चीज का emi भी इस कार्ड के माध्यम से भर सकते हो। क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से आपको अच्छे रिवॉर्ड भी मिलते है। और कैशबैक भी क्रेडिट कार्ड में दिए जाते है।

सरल हिंदी भाषा में कहा जाये तो क्रेड कार्ड एक उधारी खाता होता है। बैंक आपको उधार कुछ पैसे देती है। और उन पैसो पर बैंक आपसे कुछ ब्याज लेती है। जहातक आपका लिमिट दिया होता है। वहातक आप क्रेड कार्ड से पैसे इस्तेमाल कर सकते है।

अभी हमने जाना की credit card kya hota hai(credit card meaning in hindi) .आगे हम जानेंगे की क्रेडिट कार्ड के क्या क्या फायदे होते है।

यह भी पढ़िए-

credit card ke fayade-क्रेडिट कार्ड के फायदे

क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग करणा ,बिल्स भरना ,emi भरना ,यहातक की ऑनलाइन सब पेमेंट आप कर सकते है। और इसपर आपको रिवॉर्ड भी दिया जाता है।

क्रेडिट कार्ड से आप आपका नियमित खर्चा कर सकते है। और इनका आपको हिसाब रखने की कोई जरूरत नहीं। कुय्की क्रेडिट कार्ड आपको सबका हिसाब आपके मोबाइल के सन्देश में भेज देता है।

आपातकालीन समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।जैसे की आपके पास कॅश न हो तो आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हो। और नियमित उसका पेमेंट भरते हो। तो आप क्रेडिट स्कोर भी पढ़ जाता है। इससे आपको पर्सनल लोन या बिज़नेस लोन लेने में कोयी भी दिक्कत नहीं आती।

अगर आप क्रेडिट कार्ड का नियमित पेमेंट भरते हो। और अगर आपकी लिमिट ख़तम हो जाती है। तो बैंक आपकी लिमिट और ज्यादा बढ़कर देती हैं। इससे आप और भी पैसे क्रेडिट कार्ड से इस्तेमाल कर सकते हैं।

व्यापारी के लिए क्रेडिट कार्ड बहित अच्छा होता है। अगर आपको व्यापर इ कुछ सामान खरीदना हो तो आप क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद सकते है। और उसपर आपको थोडि छूट भी दी जाती है।क्रेडिट कार्ड से आप कहिए भी कहा भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हो। वो भी बहुतही सुरक्षित रूप से।

यह भी पढ़िए-

क्रेडिट कार्ड के नुकसान-credit card ke nuksan

हमने देखे की क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे है। लेकिन क्रेडिट कार्ड के कुछ नुकसान भी है। वो हम अभी समझते है। की आखिर क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से हमें क्या क्या नुकसान हो सकते है।

अगर हमने दिए गए समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरा तो बैंक हमें उसकी पेनल्टी भी लगाती है। और हर साल का हर बैंक का अपना अपना अलग अलग चार्जेज होता है।

अगर आपने क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरा। तो आपका सिविल स्कोर ख़राब हो जाता है। यानि की आप अगर कही भी लोन लेने जाते हो।  तो कोई भी बैंक आपको लोन नहीं देती।

के बार बैंक अपने हर साल के ब्याज को नहीं बताती। तो क्रेडी कार्ड लेने से पहले हमेशा देखे की क्रेडिट कार्ड का शुरुवाती ब्याज कितना है। और सालाना चार्ज कितना है।

अगर आप क्रेडिट कार्ड एक लोन की तरह होता है। अगर आप क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भरते हो तो आप एक बड़े कर्ज में फस सकते हो। क्रेडिक कार्ड से एटीएम से पैसे निकलने पर आपको भारी पेनल्टी लगायी जाती है।

क्रेडिट कार्ड सिर्फ ऑनलाइन इस्तेमाल करने के लिए ज्यादा उपयोगी होता है।

कैसे मिलता है क्रेडिट कार्ड

अगर आपको क्रेडिट कार्ड चाहिए तो बैंक आपको ऐसेही क्रेडिट कार्ड नहीं देती। जैसे की हमें डेबिट कार्ड मिलता है। डेबिट कार्ड और क्रेडट कार्ड में फर्क होता है। क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक आपकी मासिक वेतन कितना है देखती है। उसके बेस पर ही आपको क्रेडिट कार्ड दिया जाता है।

बैंक देखती है की आप क्रेडिट कार्ड का बिल देने के लिए सक्षम हो। तभी आपको बैंक क्रेडिट कार्ड देती है। क्रेडिट कार्ड आपके मासिक वेतन पर अवलंबून रहता है। जीतन ज्यादा आपका मासिक वेतन होता है। उतनीही आप को क्रेडिट कार्ड की ज्यादा पैसे की लिमिट दी जाती है।

क्रेडिटी कार्ड लेने के लिए आपको बैंक में आवेदन देना होता है। कई कई बैंक बैंक में अक्सौनी खुलवाने पर ही आपको क्रेडिट कार्ड प्रदान कराती है। हर बैंक का अपना अलग अलग नियम होता है।

क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे भरे

अगर आपको क्रेडिट कार्ड का बिल भरना है। तो आप डायरेक्ट बैंक में जाकर भी क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते है। या फिर ऑनलाइन भी क्रेडिट कार्ड का बिल भरा जा सकता है।

आज कल तो बहुतसी कंपनीया इंटरनेट में मौजूद है। जो आपको ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन देती है। जहसे आप अपने घर बैठे अपने मोबाइल से क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकती है। या आप patym ,phone pay ,google poy के माध्यम से भी क्रेडिट कार्ड का बिल भर सकते है।

क्रेडिट कार्ड के प्रकार- types of credit card

क्रेडिट कार्ड के बहुतसे प्रकार होता है। जैसे की –

  • गोल्ड क्रेडिट कार्ड
  • प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड
  • सिल्वर क्रेडिट कार्ड
  • कैशबैक क्रेडिट कार्ड
  • रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड
  • बिज़नेस क्रेडिट कार्ड
  • फ्यूल क्रेडिट कार्ड
  • ट्रैवल क्रेडट कार्ड

ऊपर दिए गए ऐसे बहुतसे प्रकार के क्रेडिट कार्ड बैंक में मौजूद होते है। इसकी सही जानकारी लेकर आप। जो आपको कहहिये वो क्रेडिट कार्ड बैंक में अप्लाय करके ले सकते है।

निष्कर्ष

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके कर सकते है। और debit card के मुकाबले क्रेडिट कार्ड बहुतही सुरक्षित होता है। क्युकी डेबिट कार्ड आपके सीधे बैंक से कनेक्ट होता है। तो डेबिट कार्ड से सीधे पैसे आपके बैंक से कोई निकल सकता है। लेकिन वही क्रेडिट कार्ड से आपके पैसे नहीं निकले जा सकते। और क्रेडी कार्ड आपके प्रे अप्प्रूव फंड से कनेक्ट होता है।

अभी तक आपको credit card kya hota hai(credit card meaning in hindi) .कैसे काम करता है। और कोण कोनसे प्रकार के क्रेडट कार्ड होते है। ये सब के बारे में समझ आ गया होगा। और साथ ही आपको क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में भी समझ आगया होगा।

हमारा उल्लेख यही होता है की बस आप तक सही जानकारी पोहचना। और आपका काम यह होता है की एक्शन लेना। यानि की क्रेडिट कार्ड लेना या ना लेना ये आपका निर्णय होता है। हम बस आपको सही जानकारी देने की कोशिश करते है।की आपको ये सवाल ना रहे की credit card kya hota hai(credit card meaning in hindi) .और आपको विस्तार में सब जानकारी मिले।

हमें यकीं है की आपको credit card kya hota hai(credit card meaning in hindi) और उसके बारे में विस्तार जानकारी आपको समझ आगयी होगी। और अगर आपको आजका ये हमारा लेख पसन् आया हो तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।

और ऐसेही फाइनेंस बैंकिंग और शेयर बाजार के लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर नियमित विजिट दे सकते है। हम हमारी इस वेबसाइट पर नियमित लेख शेयर करा करते है।

अगर आपको फाइनेंस के किसी विषय में कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछज सकते है। हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। हमारा आजका ये लेख पूरा पढ़ने के लिए आपका मनपूर्वक धन्यवाद !

1 thought on “credit card kya hota hai -क्रेडिट कार्ड कैसे इस्तेमाल करे ?”

Leave a Comment