नमस्ते दोस्तों। bitcoin नाम तो आप बहुत सुना होगा। लेकिन असल में bitcoin kya hota hai ये आपको किसीने नहीं बताया होगा। क्युकी ज्यादातर लोगो को bitcoin kya hai ये पताही नहीं होता। तो हम आज bitcoin kya hai और कैसे काम करता है। और कैसे बिटकॉइन में हम निवेश कर सकते है। बिटकॉइन आखिर क्या चीज है। और कैसे बिटकॉइन में आम इंसान इन्वेस्ट कर सकता है। बिटकॉइन की अभी कीमत का चालू है। इन सब के बारे में हम विस्तार में पढ़ने वाले है। तो चलिए देखते है की आखर bitcoin kya hota hai .
bitcoin kya hai/बिटकॉइन क्या होता है ?
बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी है। जिसे आप डिजिटल एसेट्स भी बोल सकते है। जैसे अलग अलग देशो की करेंसी होती है -INR ,DOLLAR .वैसे ही बिटकॉइन भी एक करेंसी है। लेकिन INR और DOLLAR की तरह हम बिटकॉइन को छू नहीं सकते। और नहीं उसका देख सकते है। वो एक डिजिटल मुद्रा है। उसेही bitcoin कहा जाता है।
बिटकॉइन की शुरुवात २००९ को हुयी थी। bitcoin का अविष्कार सातोशी नाकामोतो नाम के एक शख्स ने किया था। जैसे की हम पैसो का लेनदेन कॅश में या फिर बैंक के द्वारा करते है। वैसे ही बिटकॉइन भी एक इंटरनेट ने बनाया हुआ एक डिजिटल करेंसी है। जिससे आप देश के किसिस कोने से कोई भीं वस्तु खरीद सकते है। अगर आपको पास बिटकॉइन हे तो आप इसे बेचकर इंडियन रुपये में रूपांतरित कर सकते है।
यह भी पढ़िए –
blue chip shares in hindi ? ब्लू चिप शेयर्स क्या होते है ?
online share kaise kharide aur beche in hindi
bitcoin kaise kaam karta hai
बिटकॉइन न देखि जनि वाली दुनिया की पहली भुगदान करेंसी है। इसीलिए बिटकॉइन का कोई भी मालिक नहीं है। और नहीं सरकार इसपर काबू पा सकती है। इसपर किसीका भी नियंत्रण न होने की वजह से इसकी कीमत एकदम से घटती या बढाती है। और इसमें share market से भी कई ज्यादा की रिस्क होती है। क्युकी शेयर बाजार में बैंक भी शामिल होती है। लेकिन बिटकॉइन में ऐसा कुछ नहीं होता।
बिटकॉइन की जब शुरुवात हुयी ,तब २०१० के करीब बिटकॉइन की कीमत कुछ ०.०८ डॉलर के बराबर थी। यानि की हमारे भारत के करेंसी के ६ रुपये के बराबर। लेकिन पिछले दस सालो में बिटकॉइन का इतना बूम आया की बिटकॉइन आज आसमान चुने लगा है। आप यकीं भी नहीं कर सकते की बिटकॉइन की कीमत आज कहा पहुँच चुकी है। आप सुनेंगे तो आपके होश उड़ जायेंगे। तो चलिए अभी की बिटकॉइन की कीमत क्या चल रही है।
bitcoin prize
अभी अगस्त २०२१ में हम ये लेख लिख रहे है। तो अभी के हिसाब से हम आपको बिटकॉइन की कीमत बतायंगे। हो सकता है भविष्य बिटकॉइन की कीमत अलग हो। आज २०२१ में बिटकॉइन कीमत है लगभग 46951.90 us डॉलर। मतलब अगर इंडियन रुपये के हिसाब से देखा जाये तो एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 3,521,392.5 रुपये है। मतलब मोटामोटी पकडे तो ३५ लाख रुपये का एक बिटकॉइन। सिर्फ पिछले दस ,ग्यारा सालो में ही बिटकॉइन की कीमत कितने गुना हो गयी हम सोच भी नहीं सकते।
अगर आपको दस साल पहले सिर्फ दस बिटकॉइन ख़रीदे होतो तो आज आप करोड़पति होते। ये है बिटकॉइन की पावर। लेकिन आपको बता दू। ये जितना बढ़ता है। उतनीही ये गिर भी सकता है। क्युकी जैसे मैंने बताया। इसपर न सरकार का और नाही किसी का नियंत्रण है। ये सिर्फ सप्लाय और डिमांड की वजह से घटता और बढ़ता है।
यह भी पढ़िए –
top stock market books in hindi
Top 4 stocks broker in india 2021
टिप -वर्तमान बिटकॉइन की कीमत देखने के लिए आप गूगल पर bitcoin prize सर्च करके देख सकते है।
bitcoin ko kaise kharide
बिटकॉइन को खरीदने के लिए इंटरनेट पर बहुतसे प्लेटफार्म है। लेकिन बिटकॉइन की ट्रेडिंग करना बहुत रिस्की है। क्युकी बिटकॉइन पर किसीका भी नियंत्रण न होने की वजह से बिटकॉइन को चुराना यानि की हैक हो सकते है। और हैक होने पर आपको सरे बिटकॉइन चोरी हो सकते है। जो की कभीभी वापस नहीं आ सकते ,जबतक तो चुराने वाला हैकर आपके बिटकॉइन वापस नहीं कर देता तब तक।
बिटकॉइन को खरीदने के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफार्म है coinDCX . जिसपर आप अपना खाता खोलकर बिटकॉइन में ट्रेडिंग कर सकते है।coinDCX .एक ऐसा एक्सचेंज है। जो की कम समय में भारत का cryptocurrency exchange platform बन चूका है। coinDCX में हम बिटकॉइन की ट्रेडिंग यानि की खरेदी बिक्री कर सकते है। बस आपको दिए गए लिंक पर क्लिक करना है। और वहापर sign in करना है। आपको kyc verification करना होगा। और आपका बैंक खता जोड़ने के बाद आप बिटकॉइन को खरीद सकते है।
coinDCX में आप फंड inr यानि की इंडियन रुपये में जमा कर सकते है। और इंडियन रुपये में भी और डॉलर में भी बिटकॉइन को खरीद सकते है। वो भी जीरो ट्रांसक्शन फीस के साथ। bitcoin kya hai और bitcoin ko kaise kharide ये तो हमें समज में आ गया। अभी हम समझते है की क्या बिटकॉइन को एक आम इंसान खरीद भी सकता है या नहीं।
क्या बिटकॉइन को आम इंसान खरीद सकता है ?
बिटकॉइन की भलेही कीमत ३५ लाख रुपये हो। लेकिन इसे एक आम आदमी भी खरीद सकता है। जी हा आपने सही पढ़ा। बिटकॉइन को आप १०० रुपये में भी खरीद सकते है। क्युकी बिटकॉइन को हिस्से में ख़रीदा जा सकता है। मतलब की आप एक बिटकॉइन का हिस्सा खरीद सकते है। उस हिस्से को सातोशी कहा जाता है। और बिटकॉइन की कीमत बढ़ने पर आप उसे बेच कर अच्छा मुनाफा भी कमा सकते है।
बिटकॉइन में निवेश करने से पहले बिटकॉइन को अच्छे से समाज लीजिये। उसके बारे ज्ञान होने के बाद ही बिटकॉइन में निवेश करे। क्युकी बिटकॉइन रिस्की होने के साथ उसपर किसीका भी नियंत्रण नहीं। इसीलिए आपको भारी नुकसान भी हो सकता है।
निष्कर्ष
बिटकॉइन को आप १०० रुपये से भी खरीद सकते है। बिटकॉइन पर किसी का भी नियंत्रण न होने केवजह से उसकी प्राइज बड़ी मात्रा में बढती घटती है। और बिटकॉइन में ट्रेडिंग करना बहुतही रिस्की है। इसीलिए बिटकॉइन ट्रेडिंग का ज्ञान होने के बाद ही उसमे ट्रेडिंग करे।
आज हमने क्या सीखा
हमने आज समझा की bitcoin kya hai /bitcoin kya hota haiऔर bitcoin ko kaise kharide .और साथ ही हमने जाना की बिटकॉइन की शुरुवात और बिटकॉइन आखिर हे क्या ,इन सब के बारे में हमने आज समझा।
यकीं है की आपको आज की ये हमारा लेख आपको काफी पसंद आयी होगी। और हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देने में सफल रहे होंगे। अगर हमारा लेख आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ जरूयर शेयर कीजियेगा। ताकि उन्हें भी bitcoin kya hai इसके बारे में जानकारी मिल सके।
अगर आपको शेयर बाजार के विषय में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है। और ऐसेही शेयर बाजार के लेख पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट को subscribe भी कर सकते है। ताकि शेयर बाजार के नए नए लेख आपको पढ़ने को मिल सके। धन्यवाद!