नमस्ते दोस्तों। आज हम जानने वाले है की best mutual fund to invest in india कोण कोनसे है। और ऊनके रिटर्न्स के बारे में भी समझने वाले है। कोरोना महामारी के कारन शेयर बाजार में मंदी आयी थी। लेकिन धीरे धीरे बाजार में तेजी हो गयी है। तो हम उन म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में आज बात करने वाले है। जो म्यूच्यूअल फण्ड ने कोरोना के वक्त भी अच्छे रिटर्न्स अपने निवेशकों को दिए है। तो चलिए देखते है की बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड (best mutual funds to invest now) कोनसे है।
अगर आपको mutual fund kya hota hai के बारे में नहीं पता तो आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ सकते है। जिसमे हमने म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में विस्तार में बताया है।
best mutual fund to invest in india
हम आपको वही म्यूच्यूअल फण्ड बतायंगे जिन्हीने पिछले सालो में अच्छे रिटर्न्स दिए है। और फिर आपको चुनना है की आपको किस म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना है। म्यूच्यूअल फंड कई सारे प्रकार के होते है। लेकिन हम large cap mutual fund के बारे में ही बात करेंगे। क्युकी बाकि म्यूच्यूअल फण्ड के मुकाबले large cap mutual fund में कम रिस्क और ज्यादा रिटर्न्स मिलते है। तो चलिए देखते है best mutual funds to invest now .
१. axis blue chip fund
ये फंड १ जनवरी २०१३ को लॉन्च हुआ था। मतलब ये फंड काफी पुराणा है। और म्यूच्यूअल फंड काफी अच्छा है। क्यकि इस म्यूच्यूअल फंड पीछे ५ सालो से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस म्यूच्यूअल फंड में अभी तब २२५१.३३ करोड़ इन्वेस्ट किये गए है। उसे बाजार की भाषा में aum कहा जाता है। और इस इसका जो एक्सपेंस रेश्यो है यानि इसका खर्चा बहुत काम यानि की ०.५२ % है।
axis blue chip fund के तुलना के मुताबिक इसका एक्सपेंस रेश्यो बहुत ही काम है। और इसकी कम से कम sip देखि जाये तो सर्फ ५०० रुपये है। मतलब आप इसमें ५०० रुपये महीने का इन्वेस्ट कर सकते है। ये म्यूच्यूअल फंड समय के निवेश के लिए बहुत अच्छा फंड है। और अगर आप एकबार में ही इस फंड में इन्वेस्ट करना चाहते हो तो इसमें कम से कम ५००० रुपये आपको इन्वेस्ट करने होंगे।
axis blue chip fund करना रिस्की है। क्यकि ये फंड अपना पूरा पैसा share market में ही लगते है। लेकिन इसके पिछले सालो की प्रदर्शन की बात करे तो उस म्यूच्यूअल फंड ने अपने निवेशकों को कभी भी नाराज नहीं किया है। इस फंड ने हमेशा ही अच्छे ही रिटर्न्स दिए है।
आप axis blue chip fund की पूरी डिटेल्स में जानकारी monecontrol नाम की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। जिससे आपको इस फंड में निवेश करने के लिए मदत मिलेगी।
axis blue chip fund manager
म्यूच्यूअल फंड में सबसे महत्वपर्ण काम होता है फंड मैनेजर का। और फंड मैनेजर अगर अच्छा हो तो हमें अच्छे रिटर्न्स भी दे सकता है।axis blue chip fund के मैनेजर का नाम है श्रेयश देवलकर। जिन्हे कुल १७ सालो का तगड़ा अनुभव है।
२.canara Rebeco bluechip equity fund
canara Rebeco bluechip equity fund ये फंड २ जनवरी २०१३ को लांच हुआ। इस म्यूच्यूअल फंड का खर्चा है ०.८२% .और इस फंड में अभितक १३६४.३४ करोड़ का निवेश है गया है। मतलब इसमें निवेशकों के १३६४ करोड़ रुपये इन्वेस्ट है। और इस फंड में आप हर महीने १०० रुपये की sip कर सकते है। और अगर आप एकबार में इस फंड में निवेश करना चाहते हो तो आपको कम सेकम ५००० रुपये इन्वेस्ट करने होंगे।
लम्बे समय के निवेश के लिए ये स्टॉक बहुतही अच्छा है। इसमें में कम सेकम ४,५ सालो तक निवेशित रहना सही है। और अगर आप एक साल के अंदर आपके पैसे निकलना चाहते हो तो आप १ % का चार्ज लगेगा। और अगर एक साल के ऊपर होने के बात पैसे निकलना चाहोगे तो कोई भी चार्ज आपको नहीं लगेगा। इस फण्ड का ज्यादातर पैसा लार्ज कैप कंपनी में ही निवेशित है।
canara Rebeco bluechip equity fund manager
जैसे की मानिए आपको बताया म्यूच्यूअल फंड में सांसे ज्यादा महत्त्व मैनेजर का है। अगर अच्छा और अनुभवी मैनेजर ही आपको अच्छे रिटर्न्स दिलवा सकता है। इस म्यूच्यूअल फण्ड के दो मैनेजर है। एक संजय बेमबाल्कर है। और दूसरे फंड मैनेजर है श्रीदत्ता भांडवलदार।इन दोनों को भी शेयर बाजार का बड़ा अनुभव है।
निष्कर्ष
लार्ज कैप वाले म्यूच्यूअल फण्ड हमेश भारत की सबसे बड़ी कंपनीओ में ही ज्यादा इन्वेस्ट करते है। इसीलिए हमेश लार्ज कैप म्यूच्यूअल फंड में ही अपना पैसा इन्वेष कीजिये। और ऐसेही म्यूच्यूअल फंड चुनिए जो मंडी में भी आपको अच्छे रिटर्न्स दे सके। जो म्यूच्यूअल फंड मंडी में भी अच्छे रिटर्न्स दे पाते है। वही होते है best mutual fund to invest in india.
यकीं है की आपको best mutual fund to invest in india कोनसे है ये समझ आगया होगा। और साथ ही उनके रिटर्न्स के बारे में और प्रदर्शन के बारे में भी हमने समझा। यकीं है की आजकी ये पोस्ट आपको काफी मदतगार साबित हुयी होगी। अगर हमारी ये आजकी पोस्ट आपको अच्छी लगे तो कृपया इसे अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजियेगा।
शेयर बाजार के विषय में आपको कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है। और ऐसेही शेयर बाजार की पोस्ट प[अधीन के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर कर कीजियेगा। ताकि नए पोस्ट आने के बाद आपको पढ़ने को मिल सके। धन्यवाद !
ऐसेही महत्वपूर्ण पोस्ट
share market me sensex kya hota hai