best electric vehicle stocks in india

नमस्ते दोस्तों आज हम देखने वाले हे electric vehicle stocks .कोण कोनसे हे। जिसमे हम इन्वेस्ट करके भविष्य में अच्छा खासा मुनाफा कमा सके। और आगे electric vehicle आने के बाद कोण कोनसी कंपनी के शेयर भागने वाले हे। और किन किन कंपनी को इसका फायदा होगा। और electric vehicle को लगने वाली बैटरी तो मेन हे उस बैटरी स्टॉक्स को भी हम आज जानेंगे।  इन सब के बारे में हम आज जानने वाले हे।

electric vehicle 

तो चलिए दोस्तों आज हम देख्नेगे की क्या सच में electric vehicle stocks चलेंगे या नहीं। क्युकी आगे चल कर सभी बाइक या कार बनानी वाली कंपनी electric vehicle बनाएगी। लेकिन जैसे हम वही बाइक या कार को खरीदते हे ,जो हमें अच्छा माइलेज देती हे। वैसी ही हम electric vehicle वैसी चुनेंगे जिसमे हमें ज्यादा से ज्यादा रेंज मिल सके। मतलब बात आती हे बैटरी की। क्युकी electric vehicle में सबसे मैंन काम तो बैटरी का ही रहेगा।

मेरे हिसाब से मुझे लगता हे की electric vehicle वाली कम्पनिया अपनी खुद की बैटरी भी बना सकती हे। और जो सबसे ज्यादा रेंज वाली बैटरी बनाएगा वही आगे चलेगा। और ये भी हो सकता हे जैसे की पेट्रोल का दाम होता हे। वैसे ही सभी electric vehicle कंपनी के बैटरी का भी बराबर एक जैसा सब जगह रह सकता हे।

और electric vehicle आने के बाद पावर की भी जरुरत पड़ेंगी तो पावर कंपनी को भी इसका फायदा होने वाला हे। और रही बात बैटरी की तो अभी तो फिलाल मार्किट दो बड़े बैटरी के लीडर हे। जैसे की अमरराजा बैटरी और दूसरी हे exide .और भी बैटरी कंपनी हे लेकिन ये दो बड़े प्लेयर्स हे।

electric vehicle  बनाने के लिए सबसे पहले चार सेक्टर की जरुरत पड़ेगी। ऑटो पार्ट्स ,बैटरी मैन्युफैक्चरिंग ,ऑटो मैन्युफैक्चरिंग ,और चौथा हे इलेक्ट्रिक वेहिकल चार्जिंग स्टेशंस। 

electric vehicle stocks
electric vehicle stocks 

electric vehicle stocks 

मार्किट गाड़िया बनाने में सबसे अव्वल तो tata motors और mahendra &mahendra ही हे। और भी कई सारे हे जैसे maruti suzuki .लेकिन इलेक्ट्रिक गाड़ियों बनाने में और भी बहुत सारी कंपनी ने अपना काम शुरू कर दिया हे। उनमेसे ही हम कुछ कंपनी (स्टॉक्स ) देखने वाले हे।

१.motherson sumi

motherson sumi एक ऐसी कंपनी हे जो गाड़िया बनाने वाले कंपनी के लिए ऑटो पार्ट्स बनती हे। और एलिक्ट्रीक गाड़िओ के आने के बाद तो ऑटो पार्ट्स तो और भी ज्यादा लगेंगे तो इसमें motherson sumi कंपनी को इसका बहुतही फायदा हे। और इलेक्ट्रिक गाड़ियो के पार्ट बनाना इस कंपनी ने शुरू कर दिया हे। ऑटो सेक्टर के पार्ट बनाने में ये कंपनी सबसे अव्वल स्थान पर हे।

क्युकी जो भी छोटी मोटी कंपनी हे जो गाड़ियों के पार्ट बनाती हे। वो इसी कंपनी के साथ अपना जुड़ाव करती हे। और फिर जितने आर्डर मिलते वो इसी कंपनी को दिए जाते हे।

२.tata elxsi

इलेक्ट्रिक गाड़ीओ को बनाने में जो सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती हे। उस सॉफ्टवेयर को पहले ही tata elxsi बना चुकी हे। तो इस कंपनी को इलेक्त्रिक गाड़िओ से बहुद फायदा होने वाला हे। लेकिन ये सॉफ्टवेयर कंपनी ने सिर्फ आपने tata motors कंपनी के लिए बनाया हे। लेकिन शायद भविश्य में कंपनी इस सॉफ्टवेयर के लाइसेंस को और भी कंपनी को बेच सकती हे।

३. hero moto corp

जहा इलेक्ट्रिक वेहिकल की बात हो रही हे। वह सब कार या बड़ी गाड़िओ के बारे में ही सोच रहे हे। लेकिन इंडिया में सबसे ज्यादा मोटर साइकिल चलना ज्यादा फायदेमंद मन जाता हे। hero moto corp एक मोटर साइकिल बनाए वाली कंपनी हे। तो मोटर साइकिल बनाने में मार्किट लीडर हे। तो भला ये क्यों पीछे रहेगी। ये भी अपने इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल बनाने के काम में लगी हुयी हे।

४.himadri speciality chemical  limited 

himadri speciality chemical  limited ये एक केमिकल बनाने वाली कंपनी हे। लेकिन ये एक नयी कंपनी हे। जिसको मोटर वेहिकल बनाने में ज्यादा एक्सपीरियंस नहीं हे। लेकिन अभी इस कंपनी ने घोषित कर दिया हे की ये भी अपना इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने का व्यापार शुरू कर दिया हे। लेकिन ये कंपनी का ऑटो मोबाइल में कम अनुभव होने की वजह से ये कंपनी का टाइप दूसरी कंपनी के साथ हो सकता हे।

ये कंपनी हमने इसीलिए चुनी हे की। ये कंपनी नयी हे और इसमें electric vehicle बनाने का काम शुरू कर दिया हे। और नयी होने की वजह से कंपनी में ग्रोथ होने के ज्यादा चान्सेस रहते हे।

electric vehicle charging stations 

electric vehicle charging stations में सबसे पहले चार नाम आते हे। जैसे की –

  1. tata power
  2. power grid 
  3. NTPC
  4. Indian oil company limited 

ये चारो कम्पनिया electric vehicle charging stations बनानी वाली हे। क्युकी पावर तो लगेगी हे और ये तीनो कम्पनिया पावर में सबसे बड़ी कंपनी हे। और ये कंपनी इलेक्ट्रिक वेहिकल में बैटरी swap का स्टेशन बनाने वाली हे। ताकि बैटरी ख़तम होने पर दूसरी बैटरी लगा सके। और उससे टाइम भी बचेगा।

और रही बात Indian oil company limited की तो इस कंपनी के पास पहले ही पेट्रोल और डीजल के स्टेशन मौजूद हे। तो वो धीरे धीरे अपने इस पेट्रोल और डीज़ल के स्टेशंस को कम करके उसमे इलेक्ट्रिक वेहिकल के चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली हे। और चाहे गाड़ी पेट्रोल की हो या डिजेल  की और चाहे हो इलेक्ट्रिक की तो हेर एक को Indian oil company limited के स्टेशन पर आना ही होगा तो इस कंपनी को अच्छा इसमें फायदा होने वाला हे।

आज हमने क्या सीखा

आज हमने सीखा की electric vehicle stocks कोण कोनसे हे। और इलेक्ट्रिक गाड़िया आने के बाद किस किस कंपनी को फायदा होगा। और सबसे अच्छी बात ये की इन इलेक्ट्रिक वेहिकल आने पर टाटा ग्रुप के सभी कंपनी को तो फायदा होने हे वाला हे। क्युकी हमने देखा की टाटा मोटर्स जो की ऑटो मोबाइल कंपनी हे। वो electric vehicle बनाएगी। और उसका सॉफ्टवेयर टाटा एलेक्सी बनाएगी। और उसकी बैटरी भो शायद टाटा ही बना दे। ये सिर्फ हमारा अंदाजा हे। शायद अंदाजा गलत भी हो सकता हे।

यकीं हे की आज की ये हमारी electric vehicle stocks पोस्ट पसंद आयी होगी। और आपको काफी फायदे मंद ये पोस्ट साबित हुयी होगी। और अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगे तो कृपया इसे अपनी फॅमिली या दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।

अगर आपको शेयर मार्किट के विषय पर कोई  भी सवाल हो ,या इस पोस्ट के बदलाव के बारे में आपके पास कोई सुझाव हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकती हे। धन्यवाद।

ऐसेही महत्वपूर्ण पोस्ट

शेयर मार्केट में सफल होने के क्या नियम हे ?

शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हे ?

2 thoughts on “best electric vehicle stocks in india”

Leave a Comment