b ed kya hota hai(b ed in Hindi)
b. ed यानि की बैचलर ऑफ़ एजुकेशन एक टीचर ट्रेनिंग का कोर्स होता हे। जिसको करने के बाद आप टीचर बनने के लिए एलिजिबल हो जाते है। एनसीईआरटी के नियम अनुसार अगर आप किसी भी लेवल पर टीचर बनना चाहते हे तो आपको टीचर ट्रेनिंग का कोर्स करना जरुरी होता है। अलग- अलग लेवल के लिए अलग-अलग तरह का टीचर ट्रेनिंग का कोर्स करना होता है। और उसी कोर्स को बीएड(b ed in Hindi)कहा जाता है।
यह भी पढ़िए
UPSC kya hai-what is upsc in hindi
B.Ed. full form in hindi
बीएड का फुल फॉर्म हे – (bachelor education)बैचलर ऑफ़ एजुकेशन होता है। और आपको बता दे की यह बीएड का कोर्स 2 वर्ष डिग्री का होता है।
और आपको हिम्मत और जोश देने के लिए आपको यह स्टडी के क्षेत्र में प्रदान करती है। और आपका बीएड का पुरे तरके से कोर्स पूरा होने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट या फिर किसी भी स्कुल ,कॉलेज इत्यादि किसी भी छात्रों को आप पढ़ा सकते है। `
बीएड कोर्स कैसे करे ?
आपको कॉलेज में टीचर या फिर प्रोफ़ेसर बनना चाहते हो, तो इसके लिए आपको सबसे पाहिले बारवी कक्षा में पास होना होगा। अब कई तरीको से अपने दिमाग में ये सवाल आता है की 12 वी किस सब्जेक्ट में पास करे ,क्यूकी स्कुल या फिर कॉलेज में टीचर बनना चाहते हो तो इस के लिए 10 वी पास होने के बाद आप उसी सब्जेक्ट को चुने जिस सब्जेक्ट में आपने ध्यान और मन लगाके पढ़ा था।
और वह सब्जेक्ट आपका पसंदीदा विषय होना चाहिए। जिसमे आपको पढ़ने और पढ़ने में भी पसंद आये। जिससे आपको उस विषय में रूचि होगी और फिर आप उस विषय में बीएड कोर्स कर सकते है।
एक अच्छे टीचर बनने के लिए। और आगे आप कभी टीचर की तरह स्टूडेंट को पढ़ना चाहते हो,तो जैसे की अगर कभी आप फिजिक्स सब्जेक्ट स्टूडेंट को स्कूल में पढ़ना चाहते हो। तो आपको इसके लिए 11 वी में साइंस सब्जेक्ट को चुनना होगा।इन सभी बात को ध्यान में रख कर आप अपने हिसाब से पने सब्जेक्ट चुन सकते है। इसीलिए आपको 12 वी पास करना होंगे बीएड कोर्स कर ने के लिए।
B.Ed. course apply
आपका ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद कभी आपको स्कुल टीचर बनना है तो इसके लिए आपको बीएड कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा। लेकिन इन सभी के लिए आपका ग्रेजुएशन पूरा होना चाहिए।
बीएड कोर्स के लिए कम से कम आपको 50% मार्क्स होने चाहिए। और उसके साथ साथ ,बीएड कोर्स को आप सरकारी कॉलेज या फिर प्राइवेट कॉलेज में डिस्टेंस एजुकेशन यानि की ओपन कॉलेज से भी आप इस कोर्स को पूरा कर सकते है।या फिर आप रेगुलर बी बीएड का कोर्स पूरा कर सकते है।
b ed course fees
जैसे की कुछ प्राइवेट कॉलेज में इसकी फ़ीस ज्यादा होती है। आपको लाख रुपये तक का भी डोनेशन देना पद सकता है। लेकिन अगर आप इसे गवर्मेंट या फिर ओपन से करते है तो आपको इसमें फ़ीस आपको कम से कम या फिर मुफ्त में एडमिशन मिल सकता है।
यह भी पढ़िए –
B.Ed. course in Hindi
२ वर्ष डिग्री का होता है बीएड कोर्स , और ये किसी भी सम्बंधित कॉलेज या फिर किसी भी यूनिवर्सिटी से किया जा सकता है। आपको टीचिग से सम्बन्धित भी जानकारी दी जाएँगी इन दो वर्ष की कोर्स के साथ ही साथ मे। जैसे की बच्चो को कैसे पढ़ाये ,कैसे क्लास ले जाती है ,आदि स्टडी से जुडी कई सारी बाते और चीजों के बारे में जानने को मिलती है।
आपको 12 वी पास होने के बाद आपको ग्रेजुएशन की पढाई को पूरा करना होगा। बीएड कोर्स करने के बाद आप को एक स्कुल टीचर बनने के लिए उसी सब्जेक्ट को पूरा करे जिस सब्जेक्ट को आप स्कुल में पढ़ना चाहते है।
क्यूकी आप आपका मन चाहा सब्जेक्ट को लेके आगेकी तैयारी कर सकते है। इससे आपको काफी ज्यादा ही फायदा होगा। और आप को ध्यान रहे की बिना ग्रेजुएशन के बाद आप स्कुल टीचर के लिए आगे की पढाई पूरी नहीं कर सकते।
बीएड के क्या क्या फायदे होते है
- आप सरकारी शिक्षक बनने के लिए भरी में आवेदन भी कर सकते।
- आप कही देशो के बच्चो को अच्छा और शिक्षित बनाने में योगदान भी दे सकते है।
- आप ने बीएड कर लेने के बाद में आप किसी भी स्कुल या फिर किसी कॉलेज में शिक्षक या फिर प्रोफ़ेसर बन सकते है।
- चाहे तो अपनी खुद की ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कोचिंग शुरू कर सकते है।
- फिर बीएड कर ने के बाद आप प्राइवेट या फिर सरकारी विद्यालयों में पढ़ा सकते है।
- इसकी साथ साथ आपने जिस सब्जेक्ट में बीएड किया है ,उसी विषय को लेके आप प्राइवेट या फिर सरकारी स्कुल में स्टूडेंट को आप पढ़ा सकते है।
कोन कोन सी योग्यता है बीएड कोर्स के लिए
आपके पास निम्न योग्यता होनी चाहिए बीएड कोर्स के लिए।
- और आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क तो होने चाहये।
- आप को जो अच्छा लगे उस सब्जेक्ट को लेके आप ग्रेजुएशन को पूरा करे।
- बहुत से कॉलेज में पर्सेंटेज 55% भी हो सकते है। ये कुछ कुछ कॉलेज पर निर्भर होता है।
B.Ed. subjects list in Hindi
- English (अंग्रेजी )
- Hindi (हिंदी )
- Mathematics (गणित )
- Physics (भौतिक विज्ञान )
- Chemistry (रसायन विज्ञान )
- Biology (जैविक विज्ञान )
- Economics (अर्थशास्त्र )
- Business (व्यापार)
ऊपर दिए गए विषयो पर आप बीएड कर सकते है। ऐसा नहीं है की बस इतने ही विषय होते है। आपको जिस विषत का टीचर बनाना है ,उस विषय पर आप बीएड कर सकते हो। और उस विषय के आप टीचर बन सकते हो।
निष्कर्ष
आपको अगर अगर एक प्रोफेशनल टीचर बनाना है तो आपको बीएड करना बहुत जरुरी है। क्युकी बड़े बड़े प्राइवेट स्कूल और कॉलेज में बीएड डिग्री वाले को ही नौकरी दी जाती है। इसिलए आपका बीएड करना जरुरी है।
अभीतक आपको b ed kya hota hai (b ed in hindi) और बीएड कोर्स कैसे करते है। यानि की B.Ed. course in Hindi के बारे में आपको विस्तार में जानकारी मिल गयी होगी।
हमें यकीं है की आपको b ed kya hota hai (b ed in hindi) के बारे में विस्तार में समझ आगया होगा। और आजका ये हमारा लेख आपको काफी मदतगार साबित रहा होगा। अगर आपको आजका ये हमारा लेख पसंद आया हो तो कृपया इसे शेयर जरूर कीजियेगा।