अडानी शेयर ग्रुप में उछाल, इस इन्वेस्टर ने सिर्फ दो दिन में कमाए इतने करोड़-adani group share

अभी हाल बीते कुछ महीना में अडानी शेयर ग्रुप के लिए बहुत दुखद स्थिति देखने को मिला था। लेकिन अब फिर उनके शेयर में उछाल देखने को मिल रही है। जो इन्वेस्टर्स अडानी शेयर पर भरोसा रखते हैं उनके संपत्ति में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है और एक ऐसे भी इंवेस्टर हैं जो महज सिर्फ दो दिन के अंदर में तीन सौ करोड़ रु कमा चुके हैं। तो चलिए पूरी जानकारी हम आपको देते हैं, आखिर वह कौन सख्स हैं।
इस इन्वेस्टर ने सिर्फ 2 दिन में कमाए तीन सौ करोड़ से ज्यादा
दोस्तों हम बात कर रहे हैं NRI इन्वेस्टर राजीव जैन की जिन्होंने पिछले सप्ताह पन्द्रह करोड़ अडानी शेयर में लगाया था। जिसका फायदा उन्हें अब जाकर हो रहा है। जो शेयर डूबते चले जा रहा था वो कुछ दिनों में फिर से अपनी पटरी पकड़ ली। जिसके बाद इन जैसे इन्वेस्टर की संपत्ति में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। बात की जाए राजीव जैन की तो उनको तीन सौ करोड़ से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला।
अडानी टॉप 30 की लिस्ट में
हर आदमी का एक न एक दिन बुरा समय आता है। जो उस बुरे समय में संभल जाता है वो बच जाता है और बिखरने वाला बिखर जाता है। जब अडानी के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी तो अडानी को भी बहुत नुकसान हुआ था। जिसकी वजह से वे दुनिया के अमीर आदमी के लिस्ट में तीसवें नंबर पर आ चुके थे। जिसके बाद एक ऐसा भी समय आता है, जिसमे वे फिर से टॉप 30 से टॉप 10 में आसानी से पहुंच भी जाते हैं।
किस शेयर से जैन की कमाई हुई
अडानी इंटरप्राइजेज शेयर है जिससे जैन की कमाई में इजाफा हुई। वे इसे गुरुवार को लिए थे जो शुक्रवार को मुनाफा देखने को मिल गया था। अडानी इंटरप्राइजेज शेयर को 1411.87 के भाव में लिया था।