महामारी की वजह से शेयर मार्किट में बहुत बड़ा क्रैश (मंदी )आयी. बहुत से कंपनी के शेयर काफी निचे गिर गए थे। लेकिन कूच कंपनीया ऐसे भी थी जो लगातार अपनी कंपनी की ग्रोथ के वजह से काफी ज्यादा रिटर्न्स देने में कामयाब रही उनमेसे ही बहुत से कंपनी के बारे में आपको बताने वाला हूँ।
चलो दोस्तों आज हम स्टार्ट करते हे की ऐसी कोनसी कंपनिया हे जो २०२० से लेकर २०२१ तक के सबसे हाई रिटर्न्स दे चुकी हे ,और आगे भी दे सकती हे ये उम्मीद हे। महामारी की वजह से मार्किट में बहुत जबरदस्त क्रैश आया जिससे बहुत लोगोका का नुकसान भी हुआ। लेकिन उसी तरह कई ऐसी कंपनिया भी थी जिन्होंने एक साल में १०० % से भी ज्यादा के रिटर्न्स दिए। जिन लोगो ने उन कंपनियों में इन्वेस्ट किया होगा,उनके पैसे २ गुना हो गए होने यही नहीं तो कई शेयर ४ गुना ५ गुना भी बढ़ गए हे। तो चलिए देखते २०२० से २०२१ तक के सबसे हाई रिटर्न्स देने वाली १० कंपनीयो के बारे में।
१०० % से भी ज्यादा के रिटर्न्स देने वाली १० कंपनिया और उनके business (व्यापार )
aarti drugs ltd
१.सबसे पहले हे देखते हे aarti drugs ltd (आरती ड्रग्स लीमिटेड ). इस कंपनीने १ साल में दिए ५१० % के रिटर्न्स। कंपनी का शेयर प्राइज ५ गुना बढ़ गया जिससे कंपनी ५१० % के रिटर्न्स कंपनीने दिए हे।
कंपनी फार्मासूटिकल मनुफैक्चर्स में कार्यरत हे। जेनेरिक बल्क एक्टिक्स ,एडवांस इंटरमीडिएटस और स्पेशलिस्ट केमिकल्स के निर्माण कारोबार में कंपनी लगी हुयी हे।
२. CG Power & industrial solution ltd
(सीजी पावर & इंडस्ट्रियल लिमिटेड ); कंपनी ने पिछले एक साल में २७८ % के रिटर्न्स दिए हे। मतलब कंपनी का शेयर प्राइज ढाई गुना तक बढ़ गया हे।
कंपनी इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में कार्यरत हे। कंपनी कॉम्प्टन ग्रीक्स लिमिटेड बिजली उत्पादन ,निर्माण,और वितरण से सम्बंधित विद्युत् उत्पादनो और सेवाऔ के डिजाइन ,निर्माण और विञापन में लगी हुयी हे.
३.Affle India ltd
(अफ्फ्ले इंडिया लिमिटेड ); कंपनीने ने एक साल में १८२ % के रिटर्न्स दिए हे। मतलब कंपनी का शेयर प्राइज डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ गया हे।
कंपनी वैश्विक प्राद्दोगिक क्षेत्र में कार्यरत हे। कंपनी के पास एक मालिकाना उपभोक्ता ख़ुफ़िया मंच हे ,जो उपभोक्ता जुड़ाव ,अधिकरण और लेनदेन प्रदान करता हे।
४.tata comunication
( टाटा कमुनिकशन ) ; कंपनीने ने एक साल में १६५ % रिटर्न्स दिए हे। जोकि काफी बढ़िया हे। कम्पनीका शेयर प्राइज डेढ़ गुना से ज्यादा बढ़ा हे.
टाटा कमुनिकशन एक भारत दूरसंचार कंपनी हे . जिसमे ट्रांसमिशन ,आईपी,कन्वर्ड वॉइस ,मोबिलिटी ,मैनेज कनेक्टिविटी ,होस्टिंग और स्टोरेज ,मैनेज सिक्योरिटी ,मैनेज कोलैबिराशन ,और ग्लोबल इंटरप्राजेस ,सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए बिज़नेस ट्रांसफॉर्मर्स के साथ साथ इंटरनेट ,रिटेल ब्रॉडबैंड और भारतीय उपभोक्ता औ के लिए सामग्री सेवाऔ की एक श्रृंखला प्रदान करता हे।
५.laurus labs ltd
(लॉरस लैब्स ) ; कंपनीने एक साल में ३७६ % के रिटर्न्स दिए हे। इसका शेयर प्राइज पौने चार गुना जो गया हे।
कंपनी फार्मेसेटिकल्स क्षेत्र में कार्यरत हे। कंपनी वैश्विक दवा उद्योग और उनके लिए लगाने वाली सामग्री और मध्यवर्ती के विकास ,निर्माण में लगी हुयी हे।
६.deepak nitrite ltd
(दीपक नाइट्राइट ) ; कंपनी ने एक साल में १५० % के रिटर्न्स दिए हे। और उसकी शेयर प्राइज में डेढ़ गुना की बढती देखने को मिली हे।
कंपनी भारत में निगमित और अधिवासित एक प्रमुख रासायनिक निर्माण करता हे। दीपक नाइट्राट एक औद्योगिक विस्पोटक ,पेंट सौंदर्य प्रसाधन,स्नेहक ,पॉलिमर ,फोटोग्राफिक रसायन ,विशेष फायबर ,और जल उपचार रसायनो में उपयोग के लिए मध्यवर्ती की एक श्रंखला का भी नर्माण करता हे।
७.escort ltd
(एस्कॉर्ट लिमिटेड ); कंपनीने एक साल में ११९ % के रिटर्न्स दे चुकी हे। स्टॉक का शेयर प्राइज एक गए से ज्यादा का हो गया हे।
भारत के प्रमुख ट्रेक्टर बनाने वाली कंपनी हे। और खेती के उपकरण और मशीनरी बनानी वाली कंपनी हे। और यही नहीं कंपनी क्रेन ,लोडर ,वाइब्रोटरी रोलर्स और फॉरक्विस्ट जैसे विविध प्रकार के उपकरणों का निर्माण एयर विवनं करती हे।
८.dixon technologies india ltd
(डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड );कंपनी ने एक साल में २६८ % के रिटर्न्स दिए हे। और उसका स्टोक का प्राइज ढाई गुना से ज्यादा होगया हे।
कंपनी कंस्यूमर एलेक्ट्रॉनिक और लाइटिंग प्रोडक्ट का सबसे सबसे बड़ी घरेलु विनिर्माण कंपनी हे। जैसे एलसीडी ,वाशिंग मशीन,डीवीडी ,जूसर ,मिक्सर ग्राइंडर जैसे नाम बनती हे।
९.the india cement ltd
(द इंडिया सीमेंट लिमिटेड );कंपनीने ११२ % तक के रिटर्न्स एक साल में दिए हे। और उसका शेयर प्राइज एक गुना से भी ज्यादा हे हो गया हे।
कंपनी का व्यापार ;साऊथ भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी इंडिया सीमेंट हे। और ये रनवे ,कॉन्क्रीट के निर्माण के लिए इसका उपयोग किया जाता हे।
१०.indiamart intermesh ltd
(इंडियामार्ट इंटरमेश लिमिटेड ); कंपनी ने एक साल में १७२ % तक रिटर्न्स दिए हे। और स्टॉक का प्राइज दो गुना तक बढ़ चूका हे।
कंपनी प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के लिए बि टु बी मार्केटप्लेस हे।
तो ये थे हमारी टॉप १० कम्पनिया जिन्होंने covid महामारी के चलते भी १०० % से ज्यादा के रिटर्न्स दिए हे। और अगर आपको इनमेसे कोनसी भी कंपनी के फंडामेंटल्स देखने हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते हे ताकि हम आपको अगली पोस्ट में उस कंपनी के fundamental analysis की पोस्ट लेके आएंगे।
अगर आपको फ़ण्डामेंअटल एनालिसिस के बारे पता नहीं हे तो आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ सकते हे। हमने फ़ण्डामेंअटल एनालिसिस क्या होता और क्या हे उसका उपयोग इसका पूरा सविस्तर लिखा हुआ हे। तो उस पोस्ट में जाकर पढ़ सकते हे।
यकींन हे आजकी ये हमारी १०० % से भी ज्यादा के रिटर्न्स पोस्ट आपको अच्छी लगे हो और आपको इन्फॉर्मेशन देने में हम कामयाब रहे हो। अगर हमारी ये पोस्ट आपको पसंद आये तो इसे शेयर जरूर कीजियेगए।
और एसिहि नयी नयी पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमें सब्सक्राइब कर सकते हो जिससे आपको नयी पोस्ट आने पैर आपको नोटिफिकेशन मिल जाये। और अगर कुछ सवाल का जवाब आपको चाहिए हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें भेज सकते हो. धन्यवाद!